Corona in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में फिर कोरोना विस्फोट, कई महीनों बाद 102 लोग कोरोना संक्रमित, सिर्फ 8 दिन में संक्रमण दर एक से बढ़कर 6 फीसदी पार

Corona in Chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। करीब 6 महीने से भी ज्यादा वक्त के बाद प्रदेश में एक बार फिर कोरोना विस्फोट देखने को मिला है। वहीं संक्रमण दर भी लगातार खतरनाक तरीके से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोरोना के 102 नए मामले सामने आए हैं। कुल 1667 लोगों की जांच हुई। जिसमें 102 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
इसके साथ ही अब कोरोना संक्रमण दर 6.12 प्रतिशत तक पहुंच गया है। सिर्फ 8 दिन में ही कोरोना का संक्रमण दर एक फीसदी से बढकर 6 फीसदी हो गया है। कोरोना का ये आंकड़ा डराने वाला है। कोरोना के ताजा आंकड़ों के हिसाब से अब देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हजार से भी ज्यादा हो गई है। वहीं पिछले दिन कोरोना से देशभर में 6 लोगों की मौत हुई थी। दो दिन में ही कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ा में भी करीब 50 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। ताजा आंकड़ों ने सबके माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कहा है कि सरकार इस पर लगातार नजर बनाए हुए है और राज्यों को एडवायजरी भी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के लगातार नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं। इन वेरिएंट्स के मामलों की स्टडी की जा रही है।