Begin typing your search above and press return to search.

Corona in Chhattisgarh ब्रेकिंग न्यूज: छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 1395 हुई; एक ही दिन में मिले 209 पॉजिटिव

Corona Update India : देश में कोरोना के मामलों में खौफनाक उछाल, पिछले 24 घंटे में 7830 नए केस, एक्टिव केस 40 हजार के पार
X
By NPG News

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े अब धीरे धीरे डराने लगे हैं. हॉस्टल में एक साथ बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस आ रहे हैं. इधर मौत की संख्या भी बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को फिर एक मृत्यु हुई है. मृतक बलौदाबजार जिले से है. हालांकि, यह मौत भी को-मॉर्बिडिटी यानी पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति की है.

स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है, जो बुजुर्ग हैं और हाइपरटेंशन, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज या दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं, क्योंकि ऐसे लोगों को कोरोना होने पर खतरा बढ़ जाता है. छत्तीसगढ़ में इस सीजन में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1395 हो गई है. शुक्रवार को 209 मामले आए हैं. रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 192 एक्टिव केस हैं, जबकि 133 एक्टिव मरीजों के साथ राजनांदगांव दूसरे और 129 मरीजों के साथ दुर्ग तीसरे नंबर पर है. वहीं, सुकमा में शून्य, बस्तर में 2 और मुंगेली में 6 एक्टिव मरीज हैं. अधिकारियों का कहना है कि ज्यादा टेस्ट होने पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. शुक्रवार को 1517 लोगों की जांच की गई है.

आश्रम छात्रावास में मिले बच्चे

गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के आश्रम व छात्रावास में कोरोना के 39 नए मरीज मिले हैं. मैनपुर स्थित आश्रम और हरदीभाठा में में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं में सर्दी, बुखार और खांसी की शिकायत शुरू हुई थी. छात्रावास अधीक्षक ने इन बच्चों का कोरोना टेस्ट कराया तो मैनपुर से 24 और हरदीभाठा में 15 बच्चे संक्रमित मिले. सभी बच्चों को आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों के संपर्क में आए अन्य बच्चों की टेस्टिंग शुरू कर दी है.

Next Story