Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना का कहर: यहाँ पर आधा दर्जन मंत्री कोरोना पॉजिटिव, दो डिप्टी CM भी आ चुके हैं संक्रमण की चपेट में...

कोरोना का कहर: यहाँ पर आधा दर्जन मंत्री कोरोना पॉजिटिव, दो डिप्टी CM भी आ चुके हैं संक्रमण की चपेट में...
X
By NPG News

पटना 6 जनवरी 2022. बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा, दो मंत्रियों सुनील कुमार, और अशोक चौधरी को भी कोविड हुआ है. बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बुधवार को ट्वीट में कहा, "मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. फ़िलहाल अपने पटना निवास पर क्वारंटीन में हूं. कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें. आप सब भी अपना ध्यान रखें."

राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 3697 हो गयी है.वहीं पटना में संक्रमण अभी सबसे अधिक फैला हुआ है. बिहार का सियासी गलियारा भी संक्रमण की चपेट में आ चुका है. प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम समेत आधा दर्जन मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. केंद्र सरकार में राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह की भी तबीयत नासाज होने की सूचना है हालांकि उनकी जांच रिपोर्ट के बारे में जानकारी बाहर नहीं आई है. एससी-एसटी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने भी खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा के भी पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आ रही है.

बता दें कि, कि कुछ दिनों पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने परिवार के दर्जन भर से अधिक लोगों के साथ पॉजिटिव पाए गये. उसके बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कोरोना पॉजिटिव मिले. बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के संक्रमित होने की जानकारी जब सामने आई तो सियासी गलियारे में कोरोना संक्रमण के फैल जाने की बात से हड़कंप मचा. दरअसल, तारकिशोर प्रसाद और ललन सिंह चार जनवरी को बाढ़ नगर परिषद के एक समारोह में भी शामिल हुए थे. पटना जिला प्रशासन ने सात जांच टीमों को पटना के वीआइपी इलाके में कोविड-19 टेस्ट के लिए भेजा है.


Next Story