Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना विस्फोटः भिवंडी के वृद्धाश्रम में 62 बुजुर्ग कोविड की चपेट में, डब्लूएचओ बोला, ओमिक्रॉन वैरिएंट से कोरोना संक्रमित हो चुके लोगों को ज्यादा खतरा

कोरोना विस्फोटः भिवंडी के वृद्धाश्रम में 62 बुजुर्ग कोविड की चपेट में, डब्लूएचओ बोला, ओमिक्रॉन वैरिएंट से कोरोना संक्रमित हो चुके लोगों को ज्यादा खतरा
X
By NPG News

नई दिल्ली, मुंबई, 29 नवंबर 2021। महाराष्ट्र के भिवंडी में बड़ा कोरोना विफस्फोट हुआ है...वृद्धाश्रम में एक साथ 65 बुजुर्ग इसकी चपेट में आ गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं, बुजुर्गो के साथ वहां के कुछ कर्मचारी और उनका परिवार भी कोरोना से प्रभावित हुआ है। महाराष्ट्र कोरोना के दूसरी लहर में भी काफी प्रभावित रहा है। देश में सबसे पहले महाराष्ट्र में ही दूसरी लहर ने दस्तक दिया था।

उधर, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉल के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि प्रारंभित नतीजों से पता चला है कि जिन लोगों को पहले कोरोना संक्रमण हो चुका है, उन्हें ज्यादा ही बचाव करने की जरूरत है। क्योंकि नए वैरिएंट में तेजी से म्यूटेशन हो रहे हैं और यह कोरोना संक्रमित हो चुके व्यक्तियों में तेजी से फैल सकता है।

कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वालों पर ज्यादा खतरा

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि डेल्टा व डेल्टा प्लस के अलावा कोरोना के जितने भी वैरिएंट सामने आए हैं, वह कमजोर प्रतिरक्षाा प्रणाली वाले लोगों के लिए खतरा बने हैं, जिन लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई, उसमें भी ज्यादातर ऐसे ही लोग थे जो शारीरिक तौर पर कमजोर थे। इसलिए नए वैरिएंट के संभावित खतरे के बीच एहतियात ही सबसे बड़ा हथियार है।

Next Story