Begin typing your search above and press return to search.

कॉन्स्टेबल आत्महत्या मामला: साले की पत्नी के साथ था अवैध संबंध, ब्लैकमेल कर मांगे थे 30 लाख...

कॉन्स्टेबल आत्महत्या मामला: साले की पत्नी के साथ था अवैध संबंध, ब्लैकमेल कर मांगे थे 30 लाख...
X
By NPG News

रायपुर। अगस्त 2021 में व्हीआईपी सुरक्षा में पदस्थ कांस्टेबल दयाल राठौर ने शांतिनगर स्थित शासकीय मकान में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। कांस्टेबल ने अवैध संबंध का राज खुलने के बाद ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक के साले की पत्नी और उसके ससुर को ग्वालियर मुरार से गिरफ्तार किया गया।

दरअसल ये मामला 19 अगस्त 2021 का है। व्हीआईपी सुरक्षा वाहिनी में पदस्थ आरक्षक ने अपने सरकारी क्वाटर शांति नगर में कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर इसकी जांच शुरू की।

सिविल लाईन पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक आरक्षक दयाल राठौर को फोन कर मुरार निवासी उसका साला और उसके पिता के द्वारा के द्वारा ब्लैकमेलिंग कर प्रताड़ित किया जाता था। इस जानकारी के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए, जिसके बाद सिविल लाइन टीआई सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर ग्वालियर मुरार के लिये रवाना किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुये मृतक के साले उमाशंकर की पत्नी और पिता महेश कुमार राठौर को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया। दोनों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक आरक्षक दयाल राठौर का उसके साले उमाशंकर की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। इसकी जानकारी जब उमाशंकर को हुई तो वो अपने जीजा दयाल राठौर को ब्लैकमेल करने लगा। उमाशंकर ने अपनी पत्नी और पिता के साथ मिलकर 30 लाख रुपये मांगे। कॉन्स्टेबल के द्वारा जब रुपए नहीं दिया गया तो आरोपियों ने ग्वालियर मुुरार थाने में 19 अगस्त को बलात्कार का केस दर्ज करा दिया। केस दर्ज होने की जानकारी मिलते ही कॉन्स्टेबल दयाल राठौर ने परेशान होकर शांति नगर के अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

फिलहाल पुलिस इस मामले में मृतक कॉन्स्टेबल के साले की पत्नी और उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उमाशंकर फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Next Story