Begin typing your search above and press return to search.

कलेक्टर साहिबा की गाय बीमार, देखभाल में लगी 7 डॉक्टरों की टीम, लगाईं गई सुबह शाम की ड्यूटी...

कलेक्टर साहिबा की गाय बीमार, देखभाल में लगी 7 डॉक्टरों की टीम, लगाईं गई सुबह शाम की ड्यूटी...
X
By NPG News

लखनऊ 12 जून 2020। उत्तरप्रदेश के फतेहपुर डीएम साहिबा को लेकर एक सरकारी आदेश सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस आदेश में डीएम की बीमार गाय की देखभाल के लिए 7 सरकारी डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। ये पत्र आज सुबह से प्रदेश के कई व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हो रहा है।

दरअसल, कलेक्टर अपूर्वा दुबे फतेहपुर में तैनात हैं। बताया जा रहा है कि डीएम की गाय कुछ दिनों से बीमार है। इलाज के लिए 7 पशु चिकित्सको की ड्यूटी लगाई गई है। आदेश के मुताबिक सोमवार को भिटौरी के पशु चिकित्साधिकारी मनीष अवस्थी की ड्यूटी, मंगलवार को ऐरायां के पशु चिकित्साधिकारी डॉ भुवेश कुमार, बुधवार को डॉ अनिल कुमार पशु चिकित्साधिकारी उकाथू, गाजीपुर के डॉक्टर अजय कुमार दुबे गुरुवार, शुक्रवार को डॉक्टर शिवस्वरूप पशु चिकित्साधिकारी, असोथर के पशु चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप कुमार को शनिवार और डॉ अतुल कुमार पशु चिकित्साधिकारी हसवा को देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदेश में ये भी निर्देश है कि सभी डॉक्टरों को सुबह शाम गाये की देखरेख करनी होगी और इसकी जानकारी अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में शाम 6 बजे दूरभाष के माध्यम से देंगे।


अब इस आदेश के वायरल होने के बाद से ही यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दे रहे है। बता दें फतेहपुर डीएम अपूर्वा कानपुर डीएम विशाख अय्यर की धर्मपत्नी है। आईएएस अपूर्वा यूपी के देवरिया जिले के बंभनियाव निवासी डॉक्टर संजय दुबे की पुत्री है। अपूर्वा 2013 बैच की आईएएस अफसर है, उन्होंने ऑल इंडिया में 19 वीं और महिलाओं में नौवीं रैंक हासिल की है।

Next Story