Begin typing your search above and press return to search.

Collector Reshuffle Before Elections: बदले जाएंगे कलेक्‍टर, आधा दर्जन जिले हो सकते हैं प्रभावित, बन रही सूची, 2 अगस्‍त से पहले बड़ी सर्जरी की तैयारी

Collector Reshuffle Before Elections छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्‍टी गिनती शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग की गतिविधियां तेज हो रही हैं। ऐसे में सरकार भी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी में है।

Collector Reshuffle Before Elections: बदले जाएंगे कलेक्‍टर, आधा दर्जन जिले हो सकते हैं प्रभावित, बन रही सूची, 2 अगस्‍त से पहले बड़ी सर्जरी की तैयारी
X
By Sanjeet Kumar

Collector Reshuffle Before Elections रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में सरकार और कांग्रेस संगठन में बदलाव के बाद प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी चल है। इसमें राज्‍य के करीब आधा दर्जन जिलों के कलेक्‍टर प्रभावित हो सकते हैं, जबकि जिलों में पदस्‍थ राजस्‍व अमले में बड़ा फेरबदल हो सकता है। इनमें डिप्‍टी कलेक्‍टर, संयुक्‍त कलेक्‍टर और तहसीलदार सहित अन्‍य शामिल हैं। मंत्रालय स्‍तर पर इसकी तैयारी शुरू हो गई है। आला अफसरों के अनुसार फेरबदल की यह कार्यवाही दो अगस्‍त से पहले पूरी कर ली जाएगी। चर्चा यह है कि विधानसभा का बजट सत्र खत्‍म होते ही आर्डर जारी होने लगेगें।

जानिए दो अगस्‍ट की ही डेड लाइन क्‍यों Collector Reshuffle Before Elections

मैदानी स्‍तर पर होने वाली इस सर्जरी (Collector Reshuffle Before Elections) के लिए सरकार ने दो अगस्‍त की डेड लाइन तय कर दी है। यानी जो भी ट्रांसफर होने हैं विशेष रुप से कलेक्‍टरों के वह इस तारीख के पहले कर लिए जाएंगे। दरअसल चुनाव आयोग ने इनेक्‍शन की तैयारी तेज कर दी है। आयोग के कार्यक्रम के अनुसार जिलों में दो अगस्‍त से राज्‍य में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्‍त पुनरीक्षण शुरू होगा। 12 व 13 अगस्त और 18 व 19 अगस्त को सभी जिलों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आयोग ने 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करने का फैसला किया है। अफसरों के अनुसार ऐसे में कलेक्‍टर सहित राजस्‍व का पूरा अमला चुनाव में व्‍यस्‍त हो जाएगा। चुनाव को लेकर उनकी जिम्‍मेदारी भी तय हो जाएगी। ऐसे में ट्रांसफर करना कठिन हो जाएगा। इसी वजह से जितने भी कलेक्‍टरों और राजस्‍व विभाग के अफसरों का ट्रांसफर होना है दो अगस्‍त से पहले कर लिया जाएगा।

जानिए कौन- कौन से जिले हो सकते हैं प्रभावित Collector Reshuffle Before Elections

अफसरों के अनुसार चुनाव से पहले नियमानुसार ऐसे अफसरों का तबादला किया जाता है जिनका कार्यकाल तीन वर्ष का हो गया है या होने वाला है। राज्‍य के 33 जिलों मे वर्तमान में एक भी कलेक्‍टर ऐसे नहीं हैं जिनका कार्यकाल तीन वर्ष के करीब हो। ज्‍यादातर कलेक्‍टरों का कार्यकाल एक से दो साल के बीच है। इसके बावजूद सरकार सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ कलेक्‍टरों का ट्रांसफर करने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार बस्‍तर और रायपुर संभाग के दो जिला भी प्रस्‍तावित सूची में है।

जानिए किस जिले में कौन हैं कलेक्‍टर Collector Reshuffle Before Elections

राजेंद्र कुमार बीजापुर

डॉ. प्रियंका शुक्‍ला कांकेर

सौरभ कुमार बिलासपुर

डोमन सिंह राजनांदगांव

सर्वेश्‍वर भूरे रायपुर

दीपक सोनी कोंडागांव

संजीव कुमार झा कोरबा

जन्‍मेजय महोबे कबीरधाम

पुष्‍पेंद्र कुमार मीणा दुर्ग

हरीष एस. सुकमा

विनीत नंदनवार दंतेवाड़ा

राहुल देव मुंगेली

नरेंद्र दुग्‍गा एमसीबी

नुपूर राशि शर्मा सक्‍ती

रवि मित्‍तल जशपुर

विनय कुमार कोरिया

डॉ. फरिहा आलम सारंगढ़

अजीत वसंत नारायणपुर

प्रियंका महोबिया जीपीएम

तारन प्रकाश सिन्‍हा रायगढ़

पदुम सिंह एल्‍मा बेमेतरा

कुंदन कुमार सरगुजा

ऋचा चौधरी जांजगीर चांपा

कुलदीप शर्मा बालोद

ऋतुराज रघुवंशी धमतरी

एस. जयवर्धन मोहला-मानपुर

चंदन कुमार बलौदाबाजार

रिमिजियुस एक्‍का बलरामपुर

संजय अग्रवाल सूरजपुर

विजय दयाराम बस्‍तर

गोपाल वर्मा खैरागढ़

प्रभात मिलक महासमुंद

आकाश छिकारा गरियाबंद


Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story