Begin typing your search above and press return to search.

ठंड, बारिश अलर्ट: कड़ाके की ठंड के बीच 27 और 28 दिसंबर को इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जारी हुई चेतावनी...

ठंड, बारिश अलर्ट, कड़ाके की ठंड के बीच 27 और 28 दिसंबर को इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जारी हुई चेतावनी,

ठंड, बारिश अलर्ट: कड़ाके की ठंड के बीच 27 और 28 दिसंबर को इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जारी हुई चेतावनी...
X
By NPG News

नईदिल्ली 23 दिसम्बर 2021. देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्य कड़ाके की ठंड के चपेट में हैं. कहीं शीतलहर में लोग ठिठुर रहे हैं तो कहीं बर्फबारी देखने को मिल रही है. वहीं अब भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में 27 और 28 दिसंबर को बारिश की संभावना जताई है.

भारत में ठंड, कोहरा और शीतलहर का कहर जारी रहने का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है. पश्चिमी हिमालय में 24 और 26 दिसंबर तक दो पश्चिमी विक्षोभों के पहुंचने की संभावना है. जिससे हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

छत्तीसगढ़ में गुरुवार 23 दिसंबर से प्रदेश में हवा की दिशा बदलने वाली है और इसके कारण न्यूनतम तापमान में बदलाव होगा। गुरुवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा लेकिन आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। प्रदेश में इन दिनों ठिठुरन बढ़ने के साथ ही सुबह-सुबह आउटर क्षेत्रों में कोहरा भी छाने लगा है। बुधवार सुबह से ही राजधानी रायपुर के साथ ही प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण रात के साथ ही दिन में भी मौसम ठंडा हो गया है और लोगों को जैकेट,स्वेटर में देखा जा रहा है। बलरामपुर(स्वचालित वर्षा मापी यंत्र) में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।रायपुर का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 09.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि हवा की दिशा बदलने से न्यूनतम तापमान में बदलाव होगा और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के ही आसार है। इससे ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी।

उत्तर भारत के विभिन्न जिलों में ठंड का कहर जारी है. राजधानी लखनऊ सहित पूरे यूपी में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं प्रयागराज की बात की जाए तो 2 दिन पहले पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. हालांकि दिन में निकल रही धूप ने ठंड से थोड़ी राहत जरूर दी है. दिन में गुनगुनी धूप के बाद सूरज ढलते ही गलन बढ़ जा रही है.

मध्य प्रदेश में भी तापमान पहले के मुकाबले बेहतर हुआ है हालांकि अभी भी लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. आज भोपाल में धूप का लोग आनंद उठा सकेंगे वहीं रात्रि के वक्त तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचेगा. बता दें, भोपाल में 29 दिसंबर को बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

बिहार में दो पश्चमी विक्षोभ आगे बढ़ रहे है. उनके गुजर जाने के बाद यानी अगले हफ्ते में ठंड फिर लौटेगा. फिलहाल, बिहार में कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी है. हालांकि, समुद्र सतह से एक किमी के ऊपर पुरवैया हवा का प्रवाह फिर शुरू हो गया है. यह विक्षोभ की वजह से है.

झारखंड में शीतलहर चल रही है. राजधानी रांची में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बुधवार को पूरे राज्य का सबसे कम तापमान कांके में दर्ज किया गया. जहां न्यूनतम तापमान 1 डिग्री तक गिर गया. वहीं, रांची का औसत तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने कहा है कि पहला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ 24 दिसंबर को और दूसरा 26 दिसंबर को आयेगा. इसके असर से 24 से 29 दिसंबर के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा कुछ जगहों पर हो सकती है. बर्फबारी भी हो सकती है.

अगले 24 घंटे के मौसम के पूर्वानुमान की बात करें, तो जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. पहाड़ी इलाकों में हिमपात की भी संभावना स्काईमेट ने जतायी है. पूर्वोत्तर में भी हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. कहा गया है कि आने वाले 48 घंटे के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के बाद देश के पूर्वी हिस्से में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है.

बिहार में दो पश्चमी विक्षोभ आगे बढ़ रहे है. उनके गुजर जाने के बाद यानी अगले हफ्ते में ठंड फिर लौटेगा. फिलहाल, बिहार में कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी है. हालांकि, समुद्र सतह से एक किमी के ऊपर पुरवैया हवा का प्रवाह फिर शुरू हो गया है. यह विक्षोभ की वजह से है.

झारखंड में शीतलहर चल रही है. राजधानी रांची में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बुधवार को पूरे राज्य का सबसे कम तापमान कांके में दर्ज किया गया. जहां न्यूनतम तापमान 1 डिग्री तक गिर गया. वहीं, रांची का औसत तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया गया.

अगले 24 घंटे के मौसम के पूर्वानुमान की बात करें, तो जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. पहाड़ी इलाकों में हिमपात की भी संभावना स्काईमेट ने जतायी है. पूर्वोत्तर में भी हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. कहा गया है कि आने वाले 48 घंटे के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के बाद देश के पूर्वी हिस्से में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है.

उत्तराखंड में तापमान में खास फर्क नहीं देखने को मिल रहा है. यहां लगातार ठंड का सामना जनता कर रही है. आज देहरादून में दिन के वक्त तापमान 19 डिग्री के आसपास रहेगा वहीं, रात्रि के दौरान यही तापमान 9 डिग्री तक जा पहुंचेगा.

राजस्थान में लोगों को थोड़ी बहुत ठंड से राहत मिलते दिख रही है. तापमान बीते दिनों के मुकाबले पहले से बेहतर हुआ है लेकिन अभी भी ठिठुरन वाली स्थिति है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, 28 दिसंबर को बारिश होने के अनुमान भी जाहिर किए गए हैं.

Next Story