अफसरों को सीएम की सीख: गांवों में अब भी गण का विधान, उन्हें विश्वास में लेकर काम करें, लोग आपका साथ देंगे
आईएएस कॉन्क्लेव: सीएम बोले- गांव में सारी सुविधाएं दीजिए ताकि पलायन न हो
रायपुर, 15 अप्रैल 2022। सीएम भूपेश बघेल ने आईएएस कॉन्क्लेव में प्रदेशभर से जुटे आईएएस अफसरों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव अपने आप में गणराज्य है। गांवों में अब भी गण का विधान चलता है। उन्हें विश्वास में लेकर काम कीजिए, लोग आपका साथ देंगे। आप गांव में सारी सुविधाएं दीजिए, ताकि पलायन न हो, फिर ग्रामीण गांव से शहर की ओर सिर्फ घूमने आएंगे। गांव उत्पादन का केंद्र बनें और शहर विक्रय का केंद्र बनें। उतना ही उत्पादन करें जितना बिक सके।
सीएम ने कहा कि पुरखों की पद्धति को आगे बढ़ाने की जरूरत है। लोगों को विश्वास में लेकर कोई भी कार्य कराया जा सकता है। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था बड़ा व्यापारिक केंद्र रही है। योजनाएं सही ढंग से लागू होनी चाहिए। तरी घाट से पता चला कि हमारी सभ्यता 2000 साल पुरानी है।
इससे पहले सीएस अमिताभ जैन ने अफसरों से कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि हमारे बारे में अच्छे से जानते हैं, इसलिए आईएएस अफसरों को निर्वाचित जनप्रतिनिधि को हमेशा सही सलाह देनी चाहिए।