Begin typing your search above and press return to search.

सीएमएचओ भी संविदा?.. रिटायरमेंट के बाद डॉ. सिसोदिया को सीएमएचओ का दायित्व, जबकि कार्यालय प्रमुख का पद संविदा के लिए नहीं

सीएमएचओ भी संविदा?.. रिटायरमेंट के बाद डॉ. सिसोदिया को सीएमएचओ का दायित्व, जबकि कार्यालय प्रमुख का पद संविदा के लिए नहीं
X
By NPG News

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को डॉ. पूनम सिंह सिसोदिया को एक साल के लिए डिप्टी डायरेक्टर के पद पर संविदा नियुक्ति देते हुए सरगुजा जिले का सीएमएचओ बनाया है। इस फैसले ने डॉक्टरों के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों को भी चौंकाया है, क्योंकि कार्यालय प्रमुख के पद पर संविदा नियुक्ति नहीं दी जा सकती है।


डॉ. सिसोदिया की संविदा नियुक्ति की महकमे में चर्चा है। संभाग मुख्यालय में संविदा में सीएमएचओ की नियुक्ति पर सवाल खड़े हो रहे हैं। साथ ही, संविदा नियुक्ति के लिए जो नियम बनाए गए हैं, उसके विपरीत भी माना जा रहा है। संविदा नियुक्ति के संबंध में वित्त विभाग ने एक निर्देश जारी किया था, जिसमें कार्यालय प्रमुख और आहरण संवितरण का दायित्व किसी नियमित राजपत्रित शासकीय अधिकारी हो देना है।


संविदा नियुक्ति के संबंध में ही 7 जुलाई को जल संसाधन विभाग के पत्र पर वित्त विभाग ने मार्गदर्शन भी दिया है, जिसमें इस बात का उल्लेख है कि संविदा पर नियुक्त अधिकारी को कार्यालय प्रमुख का दायित्व नहीं दिया जा सकता। सीएमएचओ जिले के स्वास्थ्य विभाग का मुखिया होता है। वित्तीय अधिकार भी सीएमएचओ के पास होता है। इसके बाद भी डॉ. सिसोदिया की नियुक्ति की गई है। इस बात की भी चर्चा है कि डॉ. सिसोदिया पहले से ही आश्वस्त थे कि उन्हें संविदा नियुक्ति मिलनी है, इसलिए उन्होंने रिटायरमेंट के बाद विदाई भी नहीं ली थी।

Next Story