Begin typing your search above and press return to search.

पीएम क़ाफ़िला मामले पर CM भूपेश का तीखा हमला.. बोले-"विशुद्ध राजनीति कर रहे हैं.. राजनीति चमकाने गए थे उसके अलावा कुछ नही"

पीएम क़ाफ़िला मामले पर CM भूपेश का तीखा हमला.. बोले-विशुद्ध राजनीति कर रहे हैं.. राजनीति चमकाने गए थे उसके अलावा कुछ नही
X
By NPG News

रायपुर,6 जनवरी 2022। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क़ाफ़िले के सुरक्षा चूक मसले पर छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार वार्ता लेकर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर तीखे सवाल करते हुए चूक के मामले और पंजाब सरकार को दोषी बताए जाने की क़वायद का तीखा खंडन करते हुए पूरे मसले पर प्रधानमंत्री मोदी के सुरक्षा एजेंसियो और भाजपा को सवालों में ला खड़ा किया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन शब्दों के साथ बात शुरु की..."पीएम सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है,देश पहले पार्टी बाद में.. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक स्वीकार नहीं है"

और इसके ठीक बाद CM बघेल ने बरसना शुरु किया। गरजते हुए सीएम बघेल ने पूछा

"कार्यक्रम बनाए तो मौसम को क्यों नहीं देखा गया..मौसम तो अब मोबाईल से पता चल जाता है..दिल्ली से उड़े तो पता नहीं चला.. भटिंडा आए तो पता नहीं चला.. भटिंडा से हैलीकाप्टर से जाना था अचानक एयरपोर्ट से बाईरोड चले गए..कोई प्रधानमंत्री चालीस किलोमीटर नहीं गया..ये सौ किलोमीटर चले गए"

CM भूपेश ने पूछा "इसके पहले भी जाम में फँसे थे तो आपका दल कहा करता था प्रधानमंत्री भी आम आदमी की तरह है. अब क्या हुआ ?अचानक एयरपोर्ट पर बोलते हैं कि सड़क से जाएँगे.. अंतर्राष्ट्रीय सीमा से केवल दस किलोमीटर दूर आपने यह क्यों किया? आपके कार्यक्रम बनाने वाले ने हैलीकाप्टर की बात क्यों की जबकि मौसम ख़राब था ?क्या यह आईबी सीबीआई का फेलियर नहीं है सुरक्षा एजेंसियों का फेलियर नहीं है.. मौसम ख़राब था तो कार्यक्रम ही रद्द कर देते.. क्या जरुरी है कि पीएम जाते"

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया "तीन जगह का कार्यक्रम बताया गया था जहां वे हैलीकाप्टर से आते तीनों जगह सुरक्षित जवाबेदही पंजाब की थी बीस आईपीएस समेत दस हज़ार से उपर जवान मौजुद थे..पहले ही बता देते कि सड़क मार्ग से आएंगे तो वह व्यवस्था भी की जाती"

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा "प्रधानमंत्री ने भटिंडा में कहा कि लौट आया धन्यवाद. कौन सा थ्रोट हुआ .. कौन सा पत्थर चला ? आप कहते है आपकी जान बच गई पर आपकी जान पर हमला किसने किया ..जहां सात सौ किसान शहीद हो गए.. पंजाब के गाँव गाँव में ख़िलाफ़ माहौल है उसके बावजूद सड़क मार्ग से जाने का फ़ैसला करते है"

CM भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कहा.."विशुद्ध राजनीति कर रहे हैं राजनीति चमकाने गए थे उसके अलावा कुछ नही…मुख्य बात यह है कि सभा में भीड़ थी ही नहीं..आपकी पहले ही ज़मीन पंजाब में नहीं थी अब यूपी में भी नहीं है.. इसलिए राजनीति कर रहे है..आपको बर्दाश्त नहीं हो रहा कि दलित मुख्यमंत्री बना है"

प्रेस कॉंफ़्रेंस में सीएम बघेल ने फिर दोहराया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई समझौता चूक स्वीकार नहीं है यह देश का मसला है देश सबके पहले है। और फिर जबकि यह बात उन्होंने दूबारा कही उसके ठीक बाद कहा "जहां वे हैं जिस पद पर हैं वहाँ से ऐसा करना उन्हें शोभा नहीं देता"

Next Story