सदन में CM भूपेश का जवाबी हमला: "ट्रांसफ़र और खनिज पर जो बोल रहे हैं सबूत लाइए कार्यवाही होगी...कुछ भी मत कह दीजिए"

रायपुर,21 जनवरी 2022। विधानसभा में बजट में मुख्यमंत्री बघेल ने अपने विभागों पर अनुदान माँगो पर विपक्ष के आरोप पर जवाब देते हुए कहा
"किसी भी अधिकारी के संबंध में ट्रांसफ़र पर या कि परिवहन पर जो बातें कही गई है उन्हें जवाबदेही से बात कहनी चाहिए। आप की बातें सुर्ख़ियाँ बनती हैं, यदि आपके पास कुछ है तो दीजिए गड़बड़ी पाएँगे तो कार्यवाही होगी"
मुख्यमंत्री बघेल ने जनसरोकार को उल्लेखित करते हुए कहा...
" बीते पंद्रह साल में बस्तर के बच्चे पाँचवीं तक नहीं पढ़ पा रहे थे, इनके समय में सड़क फ़ोर्स की माँग पर होती थी, अब बच्चे पढ़ रहे हैं और पेयजल हो या सड़क हो यह ग्रामीणों की माँग पर हो रहा है"
विदित हो कि विभागों पर कटौती प्रस्ताव के दौरान डॉ रमन सिंह ने कहा
प्रदेश की अर्थव्यवस्था अर्थी पर है.. गब्बर सिंह टैक्स, सूर्या टैक्स क्या है...ट्रांसफ़र पोस्टिंग में खेल छुपा हुआ नहीं है.. कलेक्टर एसपी ताश के पत्तों की तरह फेंटे जा रहे हैं"
प्रदेश की अर्थव्यवस्था अर्थी पर वाली टिप्पणी पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा...यह केवल बौखलाहट है, केंद्र से कोई मदद नहीं, हमारे हिस्से की राशि नहीं फिर भी हर वादा पूरा कर रहे हैं तो ये बौखलाहट और खीज है
