Begin typing your search above and press return to search.

बाली जाएंगे CM भूपेश: 19 को बाली जाएंगे सीएम भूपेश बघेल, 20 को क्लाइमेट चेंज पर समिट में शामिल होंगे; सिंगापुर में उद्योगपतियों से भी मिलेंगे

उद्योग मंत्री कवासी लखमा, सीएम के सलाहकार प्रदीप शर्मा, एसीएस सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और सीएसआईडीसी के एमडी अरुण प्रसाद भी जाएंगे

बाली जाएंगे CM भूपेश: 19 को बाली जाएंगे सीएम भूपेश बघेल, 20 को क्लाइमेट चेंज पर समिट में शामिल होंगे; सिंगापुर में उद्योगपतियों से भी मिलेंगे
X
By NPG News

रायपुर, 17 जून 2022। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 जून को बाली दौरे के लिए रवाना होंगे। वहां क्लाइमेट चेंज पर आयोजित समिट में शामिल होंगे। इसके अलावा सिंगापुर में उद्योगपतियों से भी मिलेंगे और छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। सीएम के साथ उद्योग मंत्री कवासी लखमा, सीएम के सलाहकार प्रदीप शर्मा, एसीएस सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और सीएसआईडीसी के एमडी अरुण प्रसाद भी जाएंगे। कोरोना के दो साल बाद यह सीएम का विदेश दौरा होगा।

बाली दौरे में सीएम क्लाइमेट चेंज पर आयोजित समिट में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना नरवा गरुआ घुरवा बारी के संबंध में व्याख्यान देंगे। वे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, भूमिहीन मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजनाओं और उससे आ रहे बदलाव के बारे में भी जानकारी देंगे। इस यात्रा में पर्यटन उद्योग के संबंध में सरकार निवेश को लेकर वहां के उद्योगपतियों को आमंत्रित करेगी। जानकारी के मुताबिक सीएम 19 को दिल्ली जाएंगे। वहां से रात में सिंगापुर के लिए फ्लाइट है। इसके बाद 20 जून को बाली में क्लाइमेट चेंज पर समिट में शामिल होंगे। जकार्ता जाएंगे। 24 को उद्योगपतियों से मिलेंगे और छत्तीसगढ़ में टूरिज्म इंडस्ट्री में संभावनाओं के बारे में बात करेंगे। इसके बाद छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे। इससे पहले सीएम अमेरिका दौरे पर गए थे। इसके बाद कोरोना की वजह से नहीं जा पाए थे। इस बीच क्लाइमेट चेंज समिट पर उन्हें आमंत्रित किया गया तो बाली, जकार्ता और सिंगापुर का कार्यक्रम बना।

Next Story