VIDEO: मंत्री सिंहदेव को सीएम भूपेश ने किया फोन: सिंहदेव के विभाग छोड़ने पर बोले सीएम भूपेश, पत्र मिला नहीं, पढ़िए उन्होंने और क्या कहा...

रायपुर। पंचायत और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के पंचायत विभाग छोड़ने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला है, मुझे कोई पत्र नहीं मिला है। मिलेगा तो मैं उसका परीक्षण करूंगा।
पत्रकार ने पूछा, लगातार वो घोषणा पत्र पर काम कर रहे थे, टीएस सिंहदेव कह रहे हैं कि घोषणा पत्र के अनुरूप काम नहीं हो रहा काम?...
मुख्यमंत्री ने कहा, मैने पहले ही कहा मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला है। मेरे पास पत्र आएगा तो जांच करूंगा।
पत्रकार ने पूछा आपसे चर्चा हुई हैं क्या सिंहदेव जी के साथ
मुख्यमंत्री ने कहा, मेरी कोई चर्चा नहीं हुई है। मैने कल रात में फोन लगाया था। फोन मिलाया नहीं लगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर के आउटडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में राष्ट्र सन्त ललितप्रभ सागर के चल रहे दिव्य सत्संग प्रवचन माला 'जीने की कला' में शामिल हुए। सीएम बघेल ने राष्ट्र संत ललितप्रभ सागर महाराज का प्रवचन सुना तथा उनसे प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद प्राप्त किया।। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की।