Begin typing your search above and press return to search.

CM भूपेश की बड़ी घोषणा: हर ज़िला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी...

CM भूपेश की बड़ी घोषणा: हर ज़िला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी...
X
By NPG News

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य अलंकरण समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान एवं छत्तीसगढ़ के राज्यगीत के साथ छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर हुई।

राज्य अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज राज्य स्थापना दिवस समारोह और राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इसके साथ ही आज प्रदेश में धान ख़रीदी की शुरुआत हुई। आज राज्योत्सव के मौके पर राज्य अलंकरण समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है।

सीएम ने कहा, अलंकरण समारोह के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्तियों का सम्मान करके हम स्वयं गौरवान्वित महसूस करते हैं, इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर ज़िला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ महतारी की आदमकद प्रतिमा की स्थापना की घोषणा की।

सीएम ने कहा, राज्य अलंकरण समारोह समाज के ऐसे व्यक्ति जो विभिन्न क्षेत्रों में निःस्वार्थ सेवा करते हैं उन्हें दिया जा रहा है। अलंकरण समारोह के माध्यम से सम्मान करके हम स्वयं गौरान्वित महसूस करते हैं। आप सभी के कृतित्व से समाज को प्रेरणा मिलती है।

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव पूरी दुनिया में सिर्फ छत्तीसगढ़ में होता है। आदिम संस्कृति प्रकृति का संरक्षण करते हुए आगे बढ़ती है।

नृत्य कला देखकर लगा कि सभी आदिवासियों की कला में बहुत समानता है। आज छत्तीसगढ़ के मंच पूरी दुनिया की आदिवासी संस्कृति को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

Next Story