CM भूपेश के सलाहकार के गांव का रुतबा बढ़ा, कालेज की आधारशिला के साथ बैंक, और औषघालय की घोषणा, रुरल इंडस्ट्रियल पार्क का लोकार्पण
बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के सिलसिले में आज बेलतरा विधानसभा के दौरे पर थे। विधानसभा के दौरे में उनका मुख्य फोकस अकलतरी गांव रहा। चौपाल भी उन्होंने इसी गांव में लगाया। महीने भर में सीएम भूपेश दूसरी बार इस गांव में पहुंचे थे। पिछले महीने सलाहकार के परिवारिक शोक कार्यक्रम में हिस्सा लेने सीएम अकलतरी पहुंचे थे। गांव में सलाहकार के घर पर उन्होंने भोजन किया था।
बिलासपुर जिला मुख्यालय से एकदम लगा अकलतरी सीएम के सलाहकार प्रदीप शर्मा का गांव है। इस साल बजट में मुख्यमंत्री ने अकलतरी में कालेज खोलने की घोषणा की थी। उसके तहत उन्होंने आज नवीन साइंस, आर्ट्स और कामर्स महाविद्यालय का आधारशिला रखा। इसके अलावा अकलतरी में खुले रुरल इंडस्ट्रियल पार्क का भी मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया। पार्क में मुख्यमंत्री करीब आधा घंटा रहे। उन्होंने बारीकी से सारी चीजों को देखा और वहां काम कर रही महिलाओं से चर्चा की। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अकलतरी में कोआपरेटिव बैंक और सरकारी औषघालय प्रारंभ करने का ऐलान किया।
सियासी हलकों में चर्चा है कि प्रदीप शर्मा इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकिट पर बेलतरा से राजनीति में हाथ आजमा सकते हैं। उनके नाम की अटकलें इतनी तेज हैं कि बेलतरा के दावेदारों ने बेलतरा की दावेदारी छोड़ दिया है। जाहिर है, बिलासपुर शहर से लगी बेलतरा विधानसभा सीट बिलासपुर शहर के अधिकांश नेताओं की फर्स्ट च्वाइस होती है। बिलासपुर के आधा दर्जन से अधिक नेता बेलतरा के लिए तैयारी कर रहे थे। मगर सबने अब बेलतरा को छोड़ कोटा का दावा करना शुरू कर दिया है। कुछ महीनों से प्रदीप शर्मा का बेलतरा इलाके में दौरा तेज हुआ है। इससे भी बेलतरा के कांग्रेसी दावेदारों को लग रहा कि उनके लिए अब मुश्किल है। हालांकि, प्रदीप शर्मा चर्चाओं में चुनाव लड़ने की अटकलबाजियों को खारिज करते हैं। मगर लोग मानने के लिए तैयार नहीं...क्योंकि सियासत में हर ना के पीछे हां छिपा होता है।