Begin typing your search above and press return to search.

CG-छात्रों को CM भूपेश ने दी बड़ी सौगात: अब इन परीक्षाओं के लिये नहीं देनी होगी परीक्षा फीस

CG-छात्रों को CM भूपेश ने दी बड़ी सौगात: अब इन परीक्षाओं के लिये नहीं देनी होगी परीक्षा फीस
X
By NPG News

रायपुर 9 मार्च 2022। मुख्यमंत्री ने बजट में छतीसगढिया परीक्षार्थियों को बड़ी सौगात दी हैं। अब व्यापम, पीएससी जैसी भर्ती परीक्षाओं के लिये कोई भी फीस परीक्षार्थियों को नही देनी होगी। यह सौगात मुख्यमंत्री ने सिर्फ छतीसगढ के मूल निवासी छात्रो के लिये दी हैं। अर्थात छतीसगढ़ के बाहर के परीक्षार्थियों को पीएससी परीक्षा के लिये फीस भरनी पड़ेगी। ज्ञातव्य हैं कि छतीसगढ़ में होने वाली भर्ती परीक्षाओ में व्यापम की परीक्षा में सिर्फ छतीसगढ़ के मूल निवासी छात्र ही फार्म भरने हेतु पात्र होते हैं। पर छतीसगढ़ पीएससी में देश भर के छात्र परीक्षा फार्म भर कर परीक्षा में बैठते हैं। अभी हाल ही में 13 फरवरी को संपन्न पीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा में 1 लाख 29 हजार 209 उम्मीदवारों ने परीक्षा फार्म भरा था। इसके अतिरिक्त व्यापम ,फूड इंस्पेक्टर, आरआई, एड़ीईओ, सहायक प्रबंधक, छात्रावास अधीक्षक, केमिस्ट, उपअभियंता, पटवारी, महिला पर्यवेक्षक आदि पदों पर भर्ती के लिये परीक्षा का आयोजन करता है, जिसके लिये प्रदेश के लाखों छात्र परीक्षा फार्म भरते हैं। बेरोजगार छात्रो के लिये बार-बार भर्ती परीक्षाओं के लिये परीक्षा फीस चुकाना महंगा पड़ता था। अब मुख्यमंत्री की घोषणा से प्रदेश के लाखो बेरोजगार अभ्यर्थियों को बड़ी सौगात मिली हैं।

इसके अतिरिक्त व्यापम पीईटी, नर्सिंग, बीएड, एग्रीकल्चर, पीपीटी, वेटनरी आदि कालेजों में प्रवेश के लिये भर्ती परीक्षाए भी अयोजित करता हैं। बेरोजगार छात्रो के लिये बार-बार भर्ती परीक्षाओं के लिये परीक्षा फीस चुकाना महंगा पड़ता था। अब मुख्यमंत्री की घोषणा से प्रदेश के लाखो बेरोजगार अभ्यर्थियों को बड़ी सौगात मिली हैं।

Next Story