Begin typing your search above and press return to search.

स्वास्थ्य सचिव ने पत्नी की नाराजगी पर किया महिला डॉक्टर का ट्रांसफर, बवाल के बाद सीएम ने रोका, बैठाई जांच

स्वास्थ्य सचिव ने पत्नी की नाराजगी पर किया महिला डॉक्टर का ट्रांसफर, बवाल के बाद सीएम ने रोका, बैठाई जांच
X
By NPG News

देहरादून 2 अप्रैल 2022। स्वास्थ्य सचिव की पत्नी की नाराजगी के बाद डॉक्टर के ट्रांसफर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रोक लगा दी है। स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडेय के निवास पर डॉ. निधि उनियाल इलाज करने गई थी। इस दौरान वे ब्लड प्रेशर नापने की मशीन गाड़ी में भूल गई थीं। इसे लेकर पांडेय की पत्नी नाराज हो गईं और इस वजह से डॉ. निधि का अल्मोड़ा ट्रांसफर कर दिया गया था। यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने सीएम धामी से मिलकर पूरे मामले की रिपोर्ट दी।

इसके बाद सीएम ने तत्काल ट्रांसफर पर रोक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई है। गौरतलब है कि दून मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर निधि स्वास्थ्य सचिव पांडेय की पत्नी की जांच के लिए उनके निवास पर गई थीं। डॉक्टर निधि के साथ दो मेडिकल स्टाफ भी थे। ब्लड प्रेशर चेक करने के दौरान पता चला कि मशीन गाड़ी में छूट गई है। डॉक्टर ने स्टाफ को मशीन लाने के लिए भेजा।

बस इसी बात पर स्वास्थ्य सचिव की पत्नी नाराज हो गईं। उन्होंने डॉक्टर को बुरा-भला कहा। आरोप हैं कि सचिव की पत्नी ने अपशब्दों का भी प्रयोग किया। इस पर डॉक्टर ने आपत्ति की तो दोनों के बीच बहस हुई और डॉक्टर निधि स्टाफ के साथ लौट आईं। थोड़ी ही देर में उन्हें अल्मोड़ा का ट्रांसफर आदेश मिला। इसे नाराज होकर डॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया था।

Next Story