भाजपा पर बरसे CM बघेल: बोले मुख्यमंत्री बघेल - "महिला सहायता समूह पर भाजपा के आंसू घड़ियाली..डॉ रमन के 15 साल के कार्यकाल में जितने चर्च बने उतने कभी नहीं बने.. हम कार्यवाही करते हैं वे बताएं कितने पर किए"

रायपुर,15 दिसंबर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदन में विपक्ष पर जमकर बरसे। मुख्यमंत्री बघेल ने रेडी टू इट मसले और महिला स्वयं सहायता समूह पर कहा
"घड़ियाली आंसू बहाती भाजपा को पता होना चाहिए 2009 में रेडी टू इट का काम 1627!समूहों को दिया गया था.. पाँच साल के अनुबंध बढ़े और इस समय केवल 678 ही चल रहे हैं.. इस रेडी टू इट के काम की जाँच रिपोर्ट यूनिसेफ़ ने जारी किया है जिसमें यूनीसेफ़ ने बताया है कि 1900 में से 1400 में मानक सही नहीं पाए हैं.. यूनीसेफ़ की रिपोर्ट में दर्ज है कि इन्हें व्यक्ति चलाते हैं महिलाएँ केवल मज़दूर की भुमिका में है.. गुणवत्ता को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश है लेकिन पिछली सरकार ने गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया क्योंकि डॉ रमन का कमीशन मारा जाता"
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा
"यही काम गुजरात उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश तेलंगाना आंध्रप्रदेश में हो रहा है तो वहाँ विरोध क्यों नहीं हो रहा है.. यह राजनैतिक घड़ियाली आंसू है कमीशनखोरी ही इसका उद्देश्य है"
धर्मांतरण के मसले पर बिफरे मुख्यमंत्री बघेल ने सवाल किया
"डॉ रमन सिंह के पंद्रह साल के कार्यकाल में जितने चर्च बने हैं उतने पहले कभी नहीं बने.. बताएं कितने बने ?धर्मांतरण क़ानून जो बना उसका कितना उपयोग उन्होंने किया कितनी कार्यवाही किए डॉ रमन सिंह बताएं"
CM बघेल ने कहा
"हम धर्म की राजनीति नहीं करते.. हम समभाव रखते हैं लेकिन ये धर्म की सियासत करते है.. धर्म के नाम पर जाति के नाम पर लड़ाते है..कवर्धा में एक छोटी घटना घटी उसे तूल दिए जा रहे हैं.."
आरएसएस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा "संविधान में संघ शब्द है.. संघीय ढाँचा लेकिन इस समय संघियों की सरकार चल रही है"
