Begin typing your search above and press return to search.

CM हाउस के पूर्वी गेट में घुसने की कोशिश में झड़प, 10 हिरासत में, पुलिस का आरोप...कलेक्ट्रेट आने की बजाय प्रदर्शनकारी CM हाउस की तरफ मुड़ गए

CM हाउस के पूर्वी गेट में घुसने की कोशिश में झड़प, 10 हिरासत में, पुलिस का आरोप...कलेक्ट्रेट आने की बजाय प्रदर्शनकारी CM हाउस की तरफ मुड़ गए
X
By NPG News

रायपुर, 19 मार्च 2022। पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट के मुताबिक, ग्राम सेरिखेड़ि के कुछ अवैध क़ब्ज़ाधारियों को 21 मार्च तक क़ब्ज़ा हटाने नोटिस जारी किया गया था। जिसके विरोध में आज कुछ लोग ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट आ रहे थे। इनकी अगुवाई सेरिखेड़ि उप-सरपंच अनिल शर्मा, उसका भाई सुनील शर्मा और अविनाश बॉबी कश्यप कर रहे थे। ज्ञापन लेने के लिए कलेक्ट्रेट में अधिकारी भी उपस्थित थे परंतु कलेक्ट्रेट पहुँचने के पूर्व ही स्वर्ण जयंती तिराहे के पास ये लोग कलेक्ट्रेट का रास्ता छोड़ मुख्यमंत्री निवास के स्वर्ण जयंती तिराहे के पास जाकर नारेबाज़ी करने लगे और गेट को धकेल कर मुख्य गेट की तरफ़ जाने लगे। अतिरिक्त बल बुलाकर व्यवस्था ठीक करायी गयी। कुछ प्रदर्शनकरियों की धक्का मुक्की से पुलिस अधिकारियों और जवानों को चोट भी आयीं। तय कार्यक्रम से अनावश्यक हटकर प्रदर्शन कर क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 10 आरोपियों एवं अन्य के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में एफ़आईआर क्रमांक 167/2022 धारा 147, 149, 186, 353, 332 दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

Next Story