Begin typing your search above and press return to search.

CM हाउस घूमेंगे बच्चे: सहनपुर के बच्चे जाएंगे रायपुर, घूमेंगे जंगल सफारी, CM बोले- अपने निवास भी घुमाएंगे

CM हाउस घूमेंगे बच्चे: सहनपुर के बच्चे जाएंगे रायपुर, घूमेंगे जंगल सफारी, CM बोले- अपने निवास भी घुमाएंगे
X
By NPG News

अंबिकापुर, 10 मई 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सहनपुर के बच्चों ने अनोखी मांग रखी। स्कूल के बच्चों ने कहा कि वे कभी सरगुजा से बाहर नहीं गए हैं। जंगल सफारी जाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने उनकी बात मान ली और कहा कि आपकी इच्छा जरूर पूरी करेंगे। मुख्यमंत्री ने तत्काल कलेक्टर को निर्देश दिए कि बच्चों को जंगल सफारी, नया रायपुर और मंत्रालय घुमाएं। यही नहीं, मुख्यमंत्री निवास में इन बच्चों के साथ चाय-नाश्ता भी करेंगे। बच्चों ने सीएम को गीत सुनाया।

किसानों को मिले वाजिब दाम भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि किसानों को उनके उत्पादन का वाजिब रेट मिले इसलिए छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान योजना के तहत 9 हजार और 10 हजार रुपये प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी दे रहे हैं। कोदो-कुटकी, रागी और लघु वनोपज भी हम समर्थन मूल्य में खरीद रहे हैं। सब्जी उत्पादक किसानों को नुकसान न हो, सब्जियों के रेट अप डाउन होते हैं, इसलिए कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था होनी चाहिए, छत्तीसगढ़ सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है।

Next Story