कृषि बिल वापसी पर मुख्यमंत्री बघेल: CM बघेल ने कहा -'देश में किसान जीते हैं और नरेंद्र मोदी का अहंकार हारा है..प्रधानमन्त्री और भाजपा को देश और किसानों से माफ़ी माँगनी चाहिए'
रायपुर,19 नवंबर 2021। किसान बिल वापसी के प्रधानमंत्री मोदी के एलान के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे किसानों की जीत और नरेंद्र मोदी के अहंकार की हार बताया है। मुख्यमंत्री बघेल ने माँग की है कि प्रधानमंत्री और भाजपा देश और किसानों से माफ़ी माँगे। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा "देश के किसान जीते हैं और नरेंद्र मोदी का अंहकार हारा है। भाजपा नेताओं द्वारा किसानों को कभी ठग, अंहकारी, कभी चीनी, पाकिस्तानी समर्थक क्या-क्या उनके लिए नहीं कहा गया।प्रधानमंत्री और भाजपा नेताओं को देश और किसानों से माफी मांगनी चाहिए"
मुख्यमंत्री बघेल ने इस मसले पर एक ट्वीट भी किया है। ट्वीट में सीएम बघेल ने महात्मा गांधी की नैतिक विरासत का उत्तराधिकारी राहुल गांधी को बताते हुए लिखा है कि इसलिए ही वे दूर तक देख पा रहे हैं। सीएम बघेल ने ट्वीट पर लिखा है - "एक अंग्रेज़ पत्रकार ने महात्मा गांधी के बारे में कहा था कि इतिहास में कोई एक व्यक्ति इतनी बार सही साबित नहीं हुआ।उसी नैतिक विरासत ने राहुल गांधी जी को वह नज़र दी है जिससे वे दूर तक देख पा रहे हैं,कोरोना, लॉकडाउन, मंदी से लेकर चीन और किसान कानून तक हर बार वे सही साबित हुए।"