Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisharh Collector, SP Posting News: 6 आईएएस, 9 आईपीएस का पेनल भेजा चुनाव आयोग को, आजकल में पाचों कलेक्टर, एसपी की पोस्टिंग

Chhattisharh Collector, SP Posting News:

Chhattisharh Collector, SP Posting News: 6 आईएएस, 9 आईपीएस का पेनल भेजा चुनाव आयोग को, आजकल में पाचों कलेक्टर, एसपी की पोस्टिंग
X
By Sanjeet Kumar

रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने हटाए गए कलेक्टर, एसपी की जगह नई पोस्टिंग के लिए आज चुनाव आयोग को नामों को पेनल भेज दिया। समझा जाता है, आज देर रात या फिर कल दोपहर तक आयोग नए कलेक्टर, एसपी की पोस्टिंग कर देगा। आयोग को फैसला लेने में जल्दी इसलिए करनी पड़ेगी क्योंकि, कल 13 अक्टूबर से नामंकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि, पहले फेज वाले में जिन 20 सीटों पर चुनाव के लिए 13 से नामंकन शुरू होना है, उनमें राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा को आयोग ने हटाया है। सो, राजनांदगांव में तो जल्दी नियुक्ति करनी ही होगी।

बहरहाल, आयोग एक पद के लिए तीन नामों को पेनल मांगता है। चूकि आयोग ने दो कलेक्टरों को हटाया है इसलिए उनकी जगह पर नई पोस्टिंग के लिए छह आईएएस अधिकारियों के नाम भेजे गए हैं। इनमें 2008 बैच से लेकर 2012 बैच के आईएएस अफसरों के नाम बताए जाते हैं।

इसी तरह तीन एसपी के लिए नौ नाम भेजा गया है। हालांकि, आवश्यक नहीं कि आयोग इन नामों में से ही किसी एक पर टिक लगाए। आयोग के पास पूरा होम वर्क रहता है। हर रैंक के अधिकारियों की लिस्ट होती है। हो सकता है, नामों से असहमति जताते हुए खुद भी किसी को अपाइंट कर दे। वैसे, जीएडी को पेनल तैयार करने में भी मशक्कत करनी पडी होगी। क्योंकि, 10 आईएएस पहले से चार राज्यों में प्रेक्षक बनाए जा चुके हैं, इनमें लगभग सभी कलेक्टर रैंक के ही आईएएस हैं। वैसे ही एसपी के लिए नौ नामों के लिए गृह विभाग को बटालियन के सेनानियों पर निर्भर होना पड़ा है। पेनल में अधिकांश नाम कमांडेंट के भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें- 9 कलेक्टर, 21 एसपी और 4 सिक्रेट्री हटाए गए, चुनाव आयोग की अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई

रायपुर। निर्वाचन आयोग ने चुनावी इतिहास में अब तक की सबसे बड़ा एक्शन लेते हुए आचार संहिता प्रभावशील होने के तीसरे दिन ही बड़ी संख्या में कलेक्टर, एसपी और सचिवों को हटा दिया। चुनाव आयोग की गाज सबसे ज्यादा तेलंगाना में गिरी है। आयोग ने एक झटके में वहां के 4 कलेक्टरों और 13 जिलों के एसपी को हटा दिया है। राजस्थान के 1 कलेक्टर और 3 एसपी की चुनाव आयोग ने छुट्टी कर दी है। इसी तरह मध्य प्रदेश में 2 जिलों के कलेक्टर और दो ही जिलों के एसपी को आयोग ने कुर्सी छोड़ने का आदेश दिया है। इधर, छत्तीसगढ़ में 2 कलेक्टर और 3 एसपी को तत्काल प्रभाव से जिलों से हटा दिया गया है। लेक्टर और एसपी के साथ ही आयोग ने 4 सचिव और एडिसन एसपी रैंक के अफसरों को भी हटा दिया है। सचिव रैंक के जिन अफसरों को हटाया गया है उनमें छत्तीसगढ़ के विशेष मनोज सोनी भी शामिल हैं।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story