Chhattisgarh Vidhansabha Mansoon Session 2023: आज से छत्तीसगढ़ की पांचवी विधानसभा का आखिरी सत्र, श्रद्धांजलि के बाद स्थगित होगी कार्यवाही
Chhattisgarh Vidhansabha Mansoon Session 2023: रायपुर। मंगलवार से छत्तीसगढ़ विधानसभा का चार दिनी मानसून सत्र शुरू हो रहा है। मानसून सत्र में विधायकों ने कुल 550 सवाल लगाए हैं। जिनके जवाब मंत्रियों को देने हैं। पांचवी विधानसभा का ये आखिरी सत्र है, जो 21 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद अब छठवीं विधानसभा का ही सत्र होगा। सदन में आज पहले दिन भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री भानुप्रताप सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी। मानसून सत्र के दौरान सरकार तीन हजार करोड़ का अनुपूरक बजट लेकर आएगी। सत्र के आखिरी दिन विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी। जिस पर देर रात तक चर्चा हो सकती है। विधानसभा के कार्यकाल में दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। हालांकि केवल 13 विधायक होने की वजह से इसमें विपक्ष की हार तय है, फिर भी वह सरकार को सदन में सार्वजनिक तौर पर घेरने का मौका नहीं छोड़ना चाह रही है। सरकार 2022-23 के लिए महालेखाकार की रिपोर्ट पेश कर सकती है। इसके अलावा निजी विश्वविद्यालय स्थापना, भारतीय स्टाम्प अधिनियम संशोधन विधेयक, छत्तीसगढ़ मंडी शुल्क संशोधन और विधानसभा सदस्यता संशोधन विधेयक भी सरकार पेश कर सकती है। इसमें लाभ के दो पद संबंधी एक संशोधन का प्रस्ताव है जिसमें राज्य योजना मंडल की जगह आयोग प्रतिस्थापित किया जाना है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के भीतर सदन का नजारा भी कुछ बदला-बदला होगा। टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम और मोहन मरकाम को मंत्री बनाए जाने के बाद सदन में बैठक व्यवस्था बदल जाएगी। सिंहदेव, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास-पास बैठेंगे। वहीं मोहन मरकाम मंत्रियों के बीच बैठे नजर आएंगे और प्रेमसाय सिंह टेकाम की बैठक व्यवस्था भी बदली जाएगी।