Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Top News Today: CG में बारहवीं के बच्चों की मुश्किल, नक्सलियों की बटालियन-1 ने ली अरनपुर की जिम्मेदारी, सीएम बोले- मांद में घुसकर मारेंगे धारा-144 जारी रहेगा

Chhattisgarh Top News Today: CG में बारहवीं के बच्चों की मुश्किल, नक्सलियों की बटालियन-1 ने ली अरनपुर की जिम्मेदारी, सीएम बोले- मांद में घुसकर मारेंगे धारा-144 जारी रहेगा
X
By NPG News

Chhattisgarh Top News Today

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निर्धारित समय में दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिका जांचने का काम पूरा कर लिया है. 40 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई है. अब 15 से 20 मई के बीच परिणाम जारी करने की तैयारी है. हालांकि परिणाम के बाद बारहवीं के बच्चों की मुश्किल बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि बारहवीं के परिणाम के बाद छात्र-छात्राएं अपनी रुचि के मुताबिक मेडिकल, इंजीनियरिंग, डीएड, पीएटी आदि के एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होते हैं. इस बार व्यापमं की ओर से परीक्षा की कोई तैयारी नहीं है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में आरक्षण की स्थिति ही स्पष्ट नहीं है. इस संबंध में हाईकोर्ट ने शासन के साथ-साथ व्यापमं से भी जवाब मांगा है. राज्य सरकार के लिए भी मुश्किल की स्थिति है क्योंकि सर्व सम्मति से पारित आरक्षण संशोधन विधेयक राजभवन में लंबित है.

दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट में 10 जवानों की शहादत के बाद नक्सलियों की पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. वहीं, जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने खुली चुनौती दी है कि यदि नक्सली सरेंडर नहीं करेंगे तो उनकी मांद में घुसकर मारेंगे. टॉप न्यूज में आगे पढ़ें, बिरनपुर में अभी जारी रहेगा धारा-144, हेल्थ डायरेक्टर की कड़ी चिट्ठी के बाद स्वास्थ्य अमले में हड़कंप, कैब ड्राइवर की हत्या का राज खुला...

Next Story