Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Reservation, CM भूपेश का आरक्षण पर बड़ा बयान, बोले-मैं भरोसा दिलाता हूं जिस दिन आरक्षण बिल पास होगा, उस दिन...

Chhattisgarh Reservation, CM भूपेश का आरक्षण पर बड़ा बयान, बोले-मैं भरोसा दिलाता हूं जिस दिन आरक्षण बिल पास होगा, उस दिन...
X
By NPG News

Chhattisgarh Reservation रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में CM भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया। साथ ही CM ने योजना के हितग्राहियों को राशि अंतरित की। हितग्राहियों को 25 सौ रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। आज 66 हजार 265 पात्र हितग्राहियों को राशि अंतरित की गयी।

CM ने कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूं जिस दिन आरक्षण बिल पास होगा, उस दिन अखबारों में सिर्फ भर्ती के विज्ञापन होंगे।

मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों से बात करते हुए बोले कि मेरा तो मन है कि आप सबको रोजगार दूं मुख्यमंत्री। भत्ते का पढ़ाई में सदुपयोग करें। मुख्यमंत्री राज्यभर से जुड़े हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा किये।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 24 मार्च को बजट पारित हुआ और 1 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया। 67 हजार लोगों को आज राशि अंतरित कर दी है। आज सभी से चर्चा भी की। सबने कहा कि आगे की पढ़ाई में इससे मदद मिलेगी। आप लोग अपने सपनों को पूरा करेंगे। आप लोग बहुत स्वाभिमानी है। छोटी छोटी राशि आप स्वयं खर्च कर अपनी तैयारी कर पाएं तो आपको राहत मिलेगी। यह शासन की ओर से आपको छोटा सा सहयोग है। आपको इसके लिए केवल ऑनलाइन आवेदन करना है। डीबीटी से आपको राशि जाएगी। एक महीने में हमने 16 करोड़ रुपये की राशि अंतरित कर दी है। पहले इसके पात्रता नियम काफी कठिन थे, अब यह सरल हैं। ढाई लाख रुपये तक के आय वाले इसके पात्र हैं।

मैं आज इस राशि का वितरण कर रहा हूं लेकिन सच्ची खुशी तब होगी जब आपको रोजगार मिलेगा। इसके लिए भी 6 महीने की कार्ययोजना बनाई है। आपके प्रशिक्षण के लिए भी पूरी व्यवस्था है। भर्तियों की हमारी तैयारी पूरी है।

आप सभी के सपने साकार हों। यह कामना करता हूँ। एक महीने के भीतर इतना बड़ा काम करना बहुत कठिन था। रिकॉर्ड समय में काम कैसे हो सकता है। यह इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। मैं इससे जुड़े मंत्री उमेश पटेल, प्रमुख सचिव श्री आलोक शुक्ला और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूँ। यह बड़ा टास्क था जो पूरा हुआ। मैंने उन्हें समय सीमा दी थी और उन्होंने इसे पूरे मनोयोग से कर दिखाया।

Next Story