Chhattisgarh politics: PHOTO की सच्चाई: सीएम, Ex सीएम की इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया में तंज, ये है सत्यता
Chhattisgarh politics: छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल बन गया है। ऐसे में हर तरफ सियासी चर्चाओं का दौर चल रहा है। सोशल मीडिया में भी कई तरह की चर्चा और फोटो वायरल हो रही है।
Chhattisgarh politics रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की यह फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। इन फोटों के साथ कई तरह के कमेंट में किए जा रहे हैं। कोई इसे दल बदल से जोड़ रहा है तो कोई दोस्ती- दुश्मनी की बात कर रहा है। कहा जा रहा है-
व्यक्तिगत आचार संहिता
राजनीति का बाजार गरमाने लगा है तो कृपया आपसी संबंध खराब ना करें। अगर आपका कोई साथी राजनैतिक दृष्टिकोण से आपसे अलग विचारधारा रखता है तो इसका ये मतलब नही कि वो आपसे विद्रोह रखता है।
मुसीबत में सिर्फ दोस्त और रिश्तेदार ही काम आते हैं। इसलिए राजनीति पर बहस करके अपने दोस्ताना संबंध खराब ना करें, ऐसा ना हो कि आप तर्क वितर्क में तो जीत जाएं और आपसी संबंध हार जाएं, क्योंकि चुनाव तो हर पांच साल में आ जाते हैं लेकिन दोस्त और रिश्तेदार सिर्फ एक बार मिलते हैं। फिर कौन नेता कब दल बदल ले, क्या पता😄।
लेकिन इस फोटों की सच्चाई क्या है यह NPG.NEWS आपको बता रहा है-
दरअसल यह फोटो 17 दिसंबर 2018 को रायपुर के इंडोर स्टेडियम में खिंची गई थी। उस दिन भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली थी। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, कांग्रेस तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, मल्लिकार्जुन खड़गे व कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया मौजूद थे। 17 दिसंबर 2018 को भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री पद की शथप लेने के पहले तक डॉ. रमन सिंह राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री थे और वे भी भूपेश बघेल के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मंच पर मौजूद थे। मंच पर डॉ. रमन के एक तरफ डॉ. चरण दास महंत और दूसरी तरफ मोती लाल वोरा बैठे हुए थे।
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बघेल मंच पर मौजूद एक-एक नेता के पास जाकर उनसे मिले। इसी क्रम में उन्होंने डॉ. रमन से भी हाथ मिलाया और उनसे गले मिले। इस दौरान पीएल पुनिया उन दोनों के पीछे खड़े थे।