Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh Police MEDAL: पुलिस पदकों की घोषणा: डीआईजी ध्रुव सहित छत्तीसगढ़ पुलिस के 38 अफसरों और जवानों को मिला पदक
Chhattisgarh Police MEDAL:
Chhattisgarh Police MEDAL: रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में डीआईजी केएल ध्रुव को इस बार विशिष्ठ सेवा के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुना गया है। 26 जवानों और अफसरों को गैलेंटरी मेडल और 11 को उत्कृष्ठ सेवा के लिए पद देने का फैसला किया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज यह सूची जारी की है। अफसरों ने बताया कि जिन अफसरों और जवानों के नामों की घोषणा की गइ है उन्हें इस वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा।
पुलिस के साथ ही जेल सेवा के अफसरों और कर्मियों के लिए भी पदक की घोषणा की गई है। इसमें मधु सिंह, उप जेल अधीक्षक, हरवंस लाल मरकाम, वार्डर और साहबुद्दीन अंसारज, हेड वार्डर सुधारात्मक सेवा के लिए मेडल दिया जाएगा।
Next Story