Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Police: CG-टीआई का जलवा देखकर IPS भी शरमा जाएंगे, देखिए वीडियो ट्रांसफर के बाद लग्जरी गाड़ी में थानेदार की कैसे हुई भांगड़ा करते बिदाई...

Chhattisgarh Police: CG-टीआई का जलवा देखकर IPS भी शरमा जाएंगे, देखिए वीडियो ट्रांसफर के बाद लग्जरी गाड़ी में थानेदार की कैसे हुई भांगड़ा करते बिदाई...
X
By NPG News

Chhattisgarh Police : रायपुर। इस खबर में लगे वीडियो देखेंगे तो आपको सहसा लगेगा कि सिंघम जैसी किसी फिल्म का क्लिप होगा। मगर ये क्लिप नहीं...छत्तीसगढ़ के एक टीआई का बिदाई जुलूस है। इससे पहले छत्तीसगढ़ के लोगों ने किसी बड़े पुलिस अधिकारियों की भी ऐसी बिदाई नहीं देखी। कितने दमदार एसपी, आईजी अच्छे काम करके बिदा हो गए...मगर कभी उनका जुलूस नहीं निकला। मगर इस टीआई का जलवा देखकर बड़े-बड़े पुलिस अधिकारी शर्मा जाएंगे।

बता दें, डोंगरगढ़ के टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार का बिलासपुर ट्रांसफर हुआ है। उनका सिंगल आर्डर निकला है। सरकार में सिंगल आर्डर तभी निकलता है, जब किसी मुलाजिम के खिलाफ कार्रवाई की जाती है या फिर बड़ा एप्रोच लगा हो। अब सिंगल आर्डर निकला है, तो जुलूस तो बनता ही है। सड़क को जाम कर पुलिस ने टीआई का जुलूस निकाल दिया। बताते हैं, गाड़ी भी टीआई की पर्सनल है। बिलासपुर आरटीओ की गाड़ी का नम्बर सीजी 102030 नम्बर है।

टीआई साहब कार की सन रुफ को बर्दी में काला चश्मा पहनकर हटाकर खड़े हैं...कभी वे मुस्कुरा रहे, कभी लोगों को हाथ जोड़ रहे हैं तो कभी हाथ हिला रहे हैं। कार को चारों तरफ से घेरे पुलिस कर्मी भांगड़ा कर रहे हैं। टीआई साहब इससे पहले भी बिलासपुर में पोस्टेड रह चुके हैं। लॉकडाउन के समय एक पेट्रोल पंप कर्मी की पिटाई के बाद उन्हें लाइन अटैच किया गया था। उसके कुछ दिन बाद सरकार से जुड़े प्रभावशाली लोगों के वकील के साथ दुर्व्यवहार के मामले में बीजापुर ट्रांसफर हुआ। लेकिन आदेश पर अमल नहीं हो पाया। ट्रांसफर रुक गया।कुछ दिन बाद राजनांदगांव ट्रांसफर हो गया और अब फिर से बिलासपुर। इतने प्रभावशाली टीआई हैं तो सिंघम स्टाईल में बिदाई जुलूस तो बनता ही है। नीचे देखिए वीडियो...


Next Story