Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh News: UPA के समय 9 वर्षों में 134 फीसदी धान का रेट बढ़ा और बीजेपी के नौ साल में मात्र 55 प्रतिशत, CM भूपेश ने ट्वीट कर कहा...

CM Bhupesh Baghel
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि आंकड़े जो दिखाते हैं... भाजपा का किसान विरोधी चेहरा। UPA सरकार के समय 134 प्रतिशत धान का रेट बढ़ा तो बीजेपी के नौ साल में 55 प्रतिशत। देखिए सीएम का ट्वीट...
आँकड़े जो दिखाते हैं #किसान_विरोधी_भाजपा की नीयत
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 7, 2023
यू.पी.ए. सरकार के कार्यकाल के दौरान वित्तीय वर्ष 2004-05 से 2013-14 के दौरान 9 वर्षों में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹560 प्रति क्विंटल से बढ़ाकर ₹1310 प्रति क्विंटल किया गया।
यह वृद्धि लगभग 134 प्रतिशत होती है।
Continued.. pic.twitter.com/EVDvGSTDCX
Next Story
