Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ न्यूज: शिक्षक समेत एक ही परिवार के तीन की मौत, सात मृतकों में चार की हुई पहचान...

छत्तीसगढ़ न्यूज: शिक्षक समेत एक ही परिवार के तीन की मौत, सात मृतकों में चार की हुई पहचान...
X
By NPG News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा में हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक शिक्षक और उसके परिवार के दो लोग भी शामिल है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है है। वहीं पुलिस ने मृतकों में चार की पहचान कर ली है। देखें पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट...

कोरबा के बांगो थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे पर मड़ई घाट के समीप आज एक एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत हो गई है। रायपुर से सीतापुर, अंबिकापुर की ओर जाने वाली मेट्रोस्टार बस सामने से आ रहे कार को बचाने के दौरान खड़ी ट्रेलर से टकरा गई ।

इस दुर्घटना में 3 लोग घायल हैं जिसमें से 1 सामान्य रूप से और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना सुबह 4 बजे के आसपास की है सामान्य रूप से घायल व्यक्ति का इलाज पोड़ी उपरोड़ा अस्पताल में चल रहा है जबकि गंभीर रूप से घायल 2 व्यक्तियों कोरबा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है । घटनास्थल पर बांगो पुलिस और एंबुलेंस पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजा गया।

कोरबा एक्सीडेंट

आज सुबह काल मेट्रोसिटी बस में हुए एक्सीडेंट में मृत व्यक्तियों में से अभी तक 4 मृतकों की पहचान हुई है जिनके नाम निम्न लिखित हैं ,शेष की पहचान की जा रही है ।

अधिक जानकारी हेतु थाना प्रभारी बांगो से मोबाइल नंबर 6261042488 पर संपर्क किया जा सकता है ।

पहचान किए गए मृतकों के नाम इस प्रकार हैं :–

1 . उषा देवी लकड़ा पति अनिल कुमार लकड़ा उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम घोंसी पंडरीपानी थाना सीतापुर

2 . रिलायंस लकड़ा पिता अनिल कुमार लकड़ा उम्र 5 वर्ष ग्राम घोसी पंडरीपानी थाना सीतापुर

3 .अजय वरदान लकड़ा पिता अमरसाय लकड़ा उम्र 40 वर्ष ग्राम सरनाडांड चिडापारा थाना सीतापुर

4 . रोहित सिंह पिता मोहन कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष ग्राम लमगांव थाना लुण्ड्रा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा के बांगो थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे पर मड़ई घाट के समीप आज सुबह हुई दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृतकों के परिवार जनों को आवश्यक सहयोग और घटना में घायलों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। रायपुर से सीतापुर, अंबिकापुर की ओर जाने वाली बस के एक खड़ी ट्रेलर के टकरा जाने से यह हादसा हुआ। सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Next Story