Chhattisgarh monsoon satra: अंतिम सत्र के लिए सवाल पूछने में विधायक सुस्त, जानिए अब तक कितने लगे प्रश्न
Chhattisgarh monsoon satra
रायपुर। Chhattisgarh विधानसभा का monsoon satra 18 जुलाई से शुरू होगा। यह मौजूद विधानसभ का अंतिम सत्र होगा। इसके बाद नवंबर- दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद ही बैठक होगी। इसके बावजूद मानसून सत्र में सवाल पूछने को लेकर विधायक कोई विशेष रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इस चार दिवसीय सत्र में प पूछे जाने वाले प्रश्नों की सूचना देने का कल अंतिम दिन है।
Chhattisgarh विधानसभा के monsoon satra की अधीसूचना जारी होने के बाद से 26 जून की शाम तक विधानसभा के सदस्यों की तरफ से कुल 370 प्रश्नों की सूचना विधानसभा सचिवालय को दी गई है। बता दें कि इस सत्र के लिए सवाल लगाने का सिलसिला 14 जून से शुरू हुआ है और कल 28 जून को अंतिम दिन है।
पहले दिन मुख्यमंत्री करेंगे सवालों का सामना
Chhattisgarh विधानसभा के monsoon satra के पहले दिन 18 जुलाई को सदन में प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सवालों का सामना करेंगे। चूंकि सत्र चार दिन का है, इस वजह से दो और मंत्रियों के विभागों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। तो पहले दिन बघेल के साथ मोहम्मद अकबर और गुरु रुद्रकुमार के विभागों से संबंधित प्रश्न भी सदन में पूछे जाएंगे।
पिछले मानसून सत्र में 894 प्रश्न
पिछले वर्ष (2022) में हुए मानसून सत्र के दौरान विधायकों ने कुल 894 प्रश्नों की सूचना विधानसभा सचिवालय को दी थी। इस लिहाज से मौजूदा सत्र के लिए आधे ही सवाल लगाए गए हैं।
हंगामे दार होगा सत्र
Chhattisgarh विधानसभा के monsoon satra के बेहद हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है। इसके संकेत सोमवार को हुई भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद भी मिले हैं। भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है।