रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच स्वाइन फ्लू का भी कहर जारी है। प्रदेश में स्वाइन फ्लू से चार साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची कोरबा की रहने वाली थी।
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ही बच्ची बीमार हुई थी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए कोरबा से रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार की रात उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची दूसरी बीमारी से भी ग्रसित थी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 4 साल की बच्ची निमोनिया और सीवियर रेस्पिरिटी डिसऑर्डर की भी शिकार थी। कोरबा से इलाज के लिए बच्ची को रायपुर लाया गया था। पिछले कुछ दिनों से रायपुर में उसका इलाज चल रहा था। हाल ही में उसमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी।
मालूम हो कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू के कुल 28 मरीज है, जिनमें से 16 ठीक हो चुके है। वहीं 11 लोगों का उपचार जारी है।
कारोना की बात करें तो प्रदेश में रविवार को 213 नये मरीज मिले थे। महासमुंद में कोरोना संक्रमित 1 की मौत भी हुई थी। प्रदेश में अब टोटल संक्रमितों की संख्या 3341 हो गई है। सबसे ज्यादा संक्रमित रायपुर 44, दुर्ग 19, दंतेवाड़ा 27 और सरगुजा में 17 मरीज मिले थे।