छत्तीसगढ़ में तीन दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें मौसम विभाग ने आपके जिलों के लिए क्या कहा...
रायपुर। रायपुर मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 26, 27 और 28 जुलाई को कई जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने बताया, उत्तर आंध्र प्रदेश-दक्षिणी ओडिशा तटों के पास पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र बना हुजा है। और संबंधित कम्वाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके उसी क्षेत्र में एक डिप्रेशन में केन्द्रित होने की संभावना है। इसके बाद इसके धीरे-धीरे उत्तरी आंध्र प्रदेश-दक्षिणी ओडिशा तट पर उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। औसत समुद्र तल पर मॉनसून द्रोणिका लगातार जैसलमेर, कोटा, गुना, रायपुर, भवानीपटना से होकर गुजरती है। जो पश्चिम मध्य और उत्तर आंध्र प्रदेश-दक्षिण ओडिशा तटी से सटे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर अच्छी तरह से चिन्हित निम्न दबाव क्षेत्र का केंद्र है और वहां से पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है। एक विंड शियर जॉन 17 डिग्री उत्तर में 5.8 किलोमीटर में 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज बेमेतरा, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर,धमतरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन स्थानों में लोगों को मौसम के प्रति सतर्क रहने कहा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में अंधड-तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, बस्तर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान जोरदार बारिश बस्तर में देखने को मिलेगी।
27 जुलाई मौसम का हाल
कबीरधाम,बेमेतरा, राजनंदगांव, बलौदाबाजार, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, बालोद, कांकेर, कोंडागांव, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा बस्तर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
नारायणपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान भारी बारिश इलाकेमें होगी।
28 जुलाई का मौसम का हाल
राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, रायपुर में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बाकी शेष सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
ऑरेंज अलर्ट
मौसम में ऑरेंज अलर्ट का मतलब यह होता है कि मौसम पर नजर रखने के साथ ही आपको इधर-उधर जाने से भी परहेज करना चाहिए। और कहीं जाना भी है तो इसके लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।
येलो अलर्ट
येलो अलर्ट को खतरे का पहला सिग्नल माना जाता है। इसको मौसम विभाग की चेतावनी के तौर पर लिया जाता है। आपको मौसम की गतिविधियों पर नजर रखनी होगी और मौसमी बदलाव को लेकर सावधान रहना होगा।