छत्तीसगढ़ में शासकीय छात्रावास में नाबालिग से दुष्कर्म, आश्रम की अधीक्षक और सहायक अधीक्षिका सस्पेंड, मंत्री ने कलेक्टर, एसपी को दिए कड़े निर्देश....
सुकमा। राजधानी से 415 किलोमीटर दूर सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां शासकीय कन्या आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बालिका की शिकायत के बाद हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी और कलेक्टर आवासीय विद्यालय में पहुंचे। वहीं, मंत्री कवासी लखमा ने घटना की जांच के आदेश दिए है। एसपी ने जांच के लिए आठ सदस्यता टीम भी गठित की है। आश्रम अधीक्षक और स्टाफ पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला शासकीय कन्या आवासीय विद्यालय का है। सुकमा एसपी ने किरण चौहाण ने आठ सदस्यीय टीम गठित की है। टीम में कोंटा एडिशनल एसपी गौरव मंडल के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच की जाएगी। कलेक्टर ने भी पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। आश्रम की अधीक्षक और सहायक अधीक्षिका को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए है। मंत्री ने पूरे मामले पर कलेक्टर और एसपी से चर्चा कर इस मामले की जानकारी ली है। साथ ही इस मामले पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।
पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी कौन है और कैसे इस कृत्य को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है। मंत्री लखमा ने मामले पर कहा कि इस घटना की निंदा करते है। कलेक्टर और एसपी को कड़े निर्देश दिए गए हैं। जल्द से जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। आरोपी के खिलाफ नियम के अनुसार कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
जशपुर प्रकरण पर CM बघेल की दो टूक-घटना दुर्भाग्यजनक, इसे टाला जा सकता था.. ऐसा नहीं होना चाहिए.. लेकिन बार बार सवाल उठा के माहौल ख़राब करना नहीं चाहिए
रायपुर,25 अक्टूबर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि ऐसी घटनाएँ रोकी जा सकती थीं। हालाँकि उन्होंने इस बात पर अप्रसन्नता ज़ाहिर की है कि, जो बातें पुनिया जी स्पष्ट कर चुके हैं उस पर बार बार सवाल उठा कर माहौल ख़राब किया जाता है। पढ़ें पूरी खबर...
तीन जिले के कलेक्टर बदलेः जशपुर और बलरामपुर कलेक्टर को राज्य सरकार ने हटाया, दिव्यांग हॉस्टल में नाबालिग बच्चियों से रेप और छेड़छाड़ मामले में सरकार ने दिखाया कड़ा तेवर, अब ये होंगे जशपुर, बलरामपुर और बीजापुर के नए कलेक्टर
रायपुर, 27 सितंबर 2021। राज्य सरकार ने जशपुर और बलरामपुर के कलेक्टर को हटा दिया है। जशपुर में दिव्यांग बच्चियों के साथ रेप और छेड़छाड़ की घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया है। वहीं, पंडो जनजाति को लेकर पैदा हुए विवाद को सरकार से सरकार खुश नहीं है। पढ़ें पूरी खबर...
कलेक्टरों, SP को CM भूपेश का कड़ा निर्देश: बोले शासकीय छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण करें, गलत पाए जाने पर FIR किया जाए, जशपुर की घटना को सरकार ने लिया गंभीरता से
रायपुर 26 सितंबर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर जिले के छात्रावास में घटी अप्रिय घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए सभी जिले के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को अपने जिले के अंतर्गत समस्त छात्रावासों के समय समय पर आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों को शासकीय छात्रावासों के निरीक्षण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सहित अन्य वरिष्ठ जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान निरीक्षणकर्ता अधिकारी छात्रावास में रहने वाले बच्चों से बातचीत कर छात्रावास में संचालित गतिविधियों से संबंधित फीडबैक लेकर रिपोर्ट में प्रस्तुत करेंगे। पढ़ें पूरी खबर...
जशपुर गैंगरेप मामला: तीन बरस पहले भी हुआ था गैंगरेप..आदिवासी बच्ची ने किया खुलासा.. रिपोर्ट दर्ज
जशपुर,20 फ़रवरी 2022। जशपुर गैंगरेप मामले में आदिवासी बच्ची और उसकी सहेली के द्वारा तीन बरस पहले भी हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। पंडरापाट इलाक़े की निवासी आदिवासी बच्ची के साथ सत्रह फ़रवरी को तब गैंगरेप हुआ जबकि वह विवाह समारोह में परिचित के घर गई हुई थी। आरोपियों ने बच्ची को अगवा कर लिया और विरोध करने पर निर्ममता से पिटाई कर सामूहिक दुष्कर्म किया। पढ़ें पूरी खबर...