छत्तीसगढ़ में मोबाइल फटा: रिपेयरिंग दुकान में ग्राहक के मोबाइल की बैटरी फटी, दुकान में लगी आग...बाल-बाल बचे कर्मचारी और ग्राहक
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रिपेयरिंग की दुकान में मोबाइल की बैटरी फटने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो 14 सेकेंड का है और उसमें दिखाये गए दृश्य रौंगटे खड़े करने वाले है। हालांकि अच्छी बात ये रही कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। वायरल वीडियो चकरभाठा थाना क्षेत्र के एक मोबाइल दुकान का है।
दरसअल, चकरभाठा मार्केट में जय रोहरा राधिका मोबाइल की दुकान है। गुरुवार को एक युवक अपने मोबाइल की बैटरी की समस्या को लेकर पहुंचा था। दुकानदार ने युवक से मोबाइल लेकर उसे खोलकर बैटरी को एक पिन से छेदने लगा। इस दौरान बैटरी फट गई और जोरदार धमाके के साथ बैटरी में आग भी लग गई। जैसे ही ये घटना हुई उस दौरान दुकान में भीड़ थी। बैटरी फटने और आग लगने की घटना के बाद दुकान में अफरातफरी मच गई थी। हालांकि मोबाइल के बैटरी में लगी आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और इस हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची। दुकान के संचालक ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि ग्राहक से जैसे ही दुकान के कर्मचारी ने मोबाइल लिया और खोलने लगा तभी मोबाइल फट गया। इसकी वजह से बैटरी में आग भी लग गई थी। किसी तरहका नुकसान नहीं हुआ है। दुकान के कर्मचारी और ग्राहक सभी सुरक्षित है।