Begin typing your search above and press return to search.
छत्तीसगढ़ में भूकंपः यहां कांपी धरती, महसूस किए गए झटके... रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भूकंप के झटके महसूस किये गये। बताया जा रहा हैं कि आज सुबह आठ बजकर 10 मीनट दो सेकेंड पर अंबिकापुर से 79 किमी वीएनडब्ल्यू पर 4.3 की तीव्रता का भूकंप आया।
इसकी गहराई 10 किमी थी। यह भूकंप 82.44 लंबा था। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्विट कर दी है।
Earthquake of Magnitude:4.3, Occurred on 11-07-2022, 08:10:02 IST, Lat: 23.36 & Long: 82.44, Depth: 10 Km ,Location: 79km WNW of Ambikapur, Chhattisgarh, India for more information download the BhooKamp App https://t.co/Mu8hxKnEal@Indiametdept @ndmaindia pic.twitter.com/EYd8FAcpTU
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 11, 2022
इससे पहले महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 9 जून को सुबह 6 बजकर 24 मिनट 40 सेकेंड पर 4ण्6 की तीव्रता का भूकंप आया था।
Next Story