Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ में बारिश अलर्ट: कई राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी, जानें...

छत्तीसगढ़ में बारिश अलर्ट: कई राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी, जानें...
X

chhattisgarh, mansoon

By NPG News

डेस्क। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो के दौरान कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है और भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। केंद्रीय मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा में कम दबाव का एक क्षेत्र बनने से अगले दो दिनों में मूसलाधार बारिश होने के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है जिससे कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना है। एमआईडी के मुताबिक राजस्‍थान, महाराष्‍ट्र और गुजरात के उत्‍तरी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बना है। साथ ही एक मानसूनी ट्रफ मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्‍सों से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। साथ ही पूर्व मध्‍य बंगाल की खाड़ी के आस पास के क्षेत्र में एक साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन भी बन रहा है जिसकी वजह से पूर्व और मध्‍य भारत में आज भारी वर्षा के आसार हैं।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक, बंगाल की उत्तरपूर्वी खाड़ी के ऊपर बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा में चला गया है और एक डिप्रेशन के रूप में केंद्रित हो गया है। इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है और 19 अगस्त की दोपहर तक एक गहरे डिप्रेशन में केंद्रित हो सकता है। यह 19 अगस्त की शाम के आसपास बालासोर और सागर द्वीप के बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा तट को पार कर सकता है। लैंडफॉल बनाने के बाद यह आगे बढ़ना जारी रखेगा। पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में उत्तर ओडिशा पश्चिम बंगाल और झारखंड उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर और धीरे-धीरे कमजोर होगा।

अगले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, दक्षिण-पूर्व झारखंड, उत्तरी ओडिशा में एक या दो बहुत भारी बारिश के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और आंतरिक ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

दक्षिण उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। शेष उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर भारत, केरल के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

Next Story