Begin typing your search above and press return to search.

man-eating panther: छत्तीसगढ़ में आदमखोर तेंदुआ ने 3 लोगों को मार डाला, पकड़ने के लिए नेशनल पार्क से मंगाए गए हाथी

man-eating panther: छत्तीसगढ़ में आदमखोर तेंदुआ ने 3 लोगों को मार डाला, पकड़ने के लिए नेशनल पार्क से मंगाए गए हाथी
X
By NPG News

man-eating panther-रायपुर। छत्तीसगढ़ के नये जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में आदमखोर तेंदुए ने पिछले एक माह में तीन ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है। ग्रामीणों की मौत के बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए मौके पर सीसीएफ सहित वन अमले की टीम मौजूद है। साथ ही तेंदुए पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा भी लगाया गया है।

दरसअल, रविवार को भरतपुर विकासखंड के तहत आने वाले कुंवारी गांव में रविवार शाम तेंदुए ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीण की मौत हो गई। घटना की खबर जैसे ही पूरे इलाके में फैली तो हड़कंप मच गया। जिले में तेंदुए के हमले से मौत की ये तीसरी घटना है। इसके पहले तेंदुए ने दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा था। 11 दिसम्बर को कुंवारपुर परिक्षेत्र के गांव गौधोरा निवासी फुलझरिया 65 वर्ष, और 23 दिसम्बर को छपराटोला गांव निवासी सुरेश 8 वर्ष पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। वहीं, तीन जनवरी को उमा बैगा 55 वर्ष की हमले में मौत हुई थी। फिलहाल वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरों की मदद से तेंदुए की तलाश कर रही है। जल्द ही तेंदुए को पकड़ने की बात भी वन विभाग ने कही है। नीचे और पढ़ें...

इधर आदमखोर तेंदुए की खबर मिलते ही प्रभावित गांव में विधायक गुलाब कमरो, घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक राधाकृष्णनन व मनेन्द्रगढ़ वन मंडल डीएफओ लोकनाथ पटेल के साथ वन व प्रशासनिक अमला मौजूद है। नीचे देखें वीडियो...

वन अमले और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वाईल्ड लाइफ टीम एवं कानन पेंडारी बिलासपुर के साथ विधायक स्थल का निरीक्षण कर रहे है। ग्रामीणों द्वारा तेंदुए को घेरे अरहर खेत में ड्रोन कैमरे की मदद से तेंदुए का पता कर लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है।

वाइल्ड लाईफ के PCCF व कलेक्टर मनेन्द्रगढ़ भी जनकपुर के लिए रवाना हुए है। तेंदुए की तलाश हेतु नेशनल पार्क से हाथी भी मंगाए जा रहे है।

Next Story