Begin typing your search above and press return to search.

छत्‍तीसगढ़ में सरकार जल्‍द कर सकती है डीए बढ़ाने की घोषणा, एपपी के कारण बढ़ी उम्‍मीदें, कैबिनेट की अगली बैठक में आ सकता है प्रस्‍ताव

the government may soon announce the increase in DA

छत्‍तीसगढ़ में सरकार जल्‍द कर सकती है डीए बढ़ाने की घोषणा,  एपपी के कारण बढ़ी उम्‍मीदें, कैबिनेट की अगली बैठक में आ सकता है प्रस्‍ताव
X
By Sanjeet Kumar

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को 33 प्रतिशत महंगाई भत्‍ता (डीए) मिल रहा है। यह दूसरे राज्‍यों की तुलना में सबसे कम है। छत्‍तीसगढ़ के पड़ोसी राज्‍य सहित देश के सभी कांग्रेसशासित राज्‍यों में सरकारी कर्मियों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर 42 प्रतिशत डीए मिल रहा है। लेकिन छत्‍तीसगढ़ में अभी तक यह दर 33 प्रतिशत पर अटकी हुई है। इसी वजह से राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों ने सात जुलाई से आंदोलन पर जाने की घोषणा कर रखी है। कर्मचारियों की पांच सूत्रीय मांगों पहला डीए में वृध्दि है।

जानिए कितना डीए चाह रहे हैं छत्‍तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी

प्रदेश के सरकारी कर्मचारी केंद्रीय कर्मियों के बारबार डीए देने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन के प्रांत संयोजक कमल वर्मा के अनुसार हमारी प्रमुख मांगों में डीए में नौ प्रतिशत की वृध्दि शामिल है। उन्‍होंने बताया कि सरकार यदि नौ प्रतिशत डीए बढ़ाती है तो हमारा भी डीए केंद्रीय कर्मचारियों के बारबार पहुंच जाएगा।

छत्‍तीसगढ़ सरकार जल्‍द कर सकती है घोषणा

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार छत्‍तीसगढ़ सरकार शीघ्र ही डीए बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार डीए को लेकर गंभीर है। वजह यह है कि कर्मचारियों ने आंदोलन का नोटिस दे रखा है। दूसरे चार महीने बाद विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में सरकार कोई रिस्‍क लेना नहीं चाह रही है। माना जा रहा है कि 18 तारीख से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र से पहले होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार इसका निर्णय ले सकती और सत्र के दौरान इसकी घोषणा की जा सकती है। प्रदेश सरकार एक बार में डीए कितना बढ़ाएगी अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि न्‍यूनतम पांच प्रतिशत तक बढ़ोतरी सरकार कर सकती है। कर्मचारी नेताओं के अनुसार डीए यदि पांच प्रतिशत भी बढ़ा तो यह 38 प्रतिशत हो जाएगा। यह केंद्रीय कर्मियों को मिलने वाले डीए से चार प्रतिशत कम होगा।

आठ महीने पहले बढ़ा था पांच प्रतिशत

इससे पहले प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों का डीए अक्‍टूबर 2022 में पांच प्रतिशत बढ़ाया गया था। इसके साथ ही सातवां वेतनमान पा रहे कर्मचारियों का डीए 28 से बढ़कर 33 प्रतिशत हो गया। वहीं, छठवां वेतनमान पाने वाले कर्मियों का डीए में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। इससे उनका डीए 189 से बढ़कर 201 प्रतिशत हो गया।

मध्‍य प्रदेश में अभी सप्‍ताहभर पहले की गई है बढ़ोतरी

पड़ोसी राज्‍य मध्‍य प्रदेश में सरकार ने अभी सप्‍ताहभर पहले ही डीए बढ़ाने की घोषणा की है। इससे वहां के सरकारी कर्मचारियों का डीए 42 प्रतिशत हो गया है। कर्मचारी नेताओं के अनुसार मध्‍य प्रदेश में डीए बढ़ने के साथ ही छत्‍तीसगढ़ में भी बढोतरी की उम्‍मीद बढ़ गई है।

जानिए छत्‍तीसगढ़ के पड़ोसी राज्‍यों में कितना मिल रहा है डीए

छत्‍तीसगढ़ के पड़ोसी राज्‍यों में गैर भाजपा शासित झारखंड में सरकारी कर्मचारियों को 42 प्रतिशत डीए मिल रहा है। मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश सरकार भी अपने कर्मचारियों को 42 प्रतिशत डीए दे रही है। वहीं, महाराष्‍ट्र में 34 प्रतिशत डीए मिल रहा है, जबकि ओडिशा में भी 42 प्रतिशत डीए मिल रहा है।

बड़े आंदोलन की तैयारी में प्रदेश के कर्मचारी- अधिकारी

डीए सहित अपनी पांच मांगों को लेकर प्रदेश के कर्मचारी- अधिकारियों ने चरबध्‍द आंदोलन का ऐलान कर रखा है। इसके तहत राज्‍य के सभी कर्मचारी- अधिकारी संगठन सात जुलाई को एक दिन के अवकाश पर रहेंगे। इस बीच यदि सरकार मांगें मान लेती है तो ठीक वरना एक अगस्‍त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। कर्मचारी संगठनों ने इस संबंध में सरकार को नोटिस भी दे दिया है।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story