Begin typing your search above and press return to search.

वेतन कटौती से बचने के लिए हड़ताली कर्मचारियों को सरकार देगी एक और मौका, देखे क्या करने पर नहीं कटेगा उनका वेतन

वेतन कटौती से बचने के लिए हड़ताली कर्मचारियों को सरकार देगी एक और मौका, देखे क्या करने पर नहीं कटेगा उनका वेतन
X
By NPG News

रायपुर। सरकार ने कल देर शाम सख्ती दिखाते हुए हड़ताली कर्मचारियों से निपटने का एक रास्ता निकाला था जिसके तहत सामान्य प्रशासन विभाग ने उन कर्मचारियों को उनके पूर्व हड़ताल का अवकाश स्वीकृत करते हुए वेतन भुगतान का निर्देश दिया है जो वर्तमान में हड़ताल में नहीं है वही जो पिछले बार भी हड़ताल में थे और इस बार भी हड़ताल में हैं उनके वेतन में कटौती और ब्रेक इन सर्विस का आदेश जारी किया है । इस आदेश को लेकर कर्मचारियों के बीच प्रतिक्रिया का दौर जारी है ।

इधर सामान्य प्रशासन विभाग के सूत्रों के हवाले से जो खबर निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक इसके अगले चरण में अब उन कर्मचारियों को भी कार्रवाई से बचने का मौका दिया जाएगा जो कल या परसों हड़ताल को समाप्त कर कार्यभार ग्रहण कर लेंगे । आज और कल अधिकांश जगहों पर सरकारी छुट्टी है , आज जहां तीज की छुट्टी है वही कल गणेश चतुर्थी का अवकाश विभिन्न कलेक्टरों द्वारा उनके जिले के लिए जारी किया गया है ऐसे में प्रशासन एक आदेश जारी कर सकती है जिसमे एक या 2 सितंबर तक ड्यूटी ज्वाइन करने वाले कर्मचारियों के अवकाश को स्वीकृत करते हुए उनका वेतन भुगतान करने का आदेश जारी किया जाएगा , इसके पीछे की मंशा सरकार द्वारा हड़ताली कर्मचारियों को एक अवसर देने की है जो देखा देखी में हड़ताल में चले गए हैं और अब लौटने की सोच रहे हैं ।

Next Story