कोरोना मौत ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना पीड़ित महिला की हुई मौत, संक्रमण फिर खतरनाक होने लगा
बिलासपुर 23 जून 2022। बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान कोरोना पीड़ित महिला की मौत हो गई। इससे पहले लगभग चार माह से कोरोना से मौत का सिलसिला थम गया था। अब 123 दिन बाद कोरोना पीड़ित महिला की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा ब्लाक के ग्राम धुमा निवासी 72 वर्षीय महिला सोनबाई यादव को सर्दी खाँसी की बीमारी थी। कोरोना की आशंका के चलते उनका कोविड टेस्ट करवाया गया जिसमें उनके कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद उनका होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उन्हें 20 जून को नेहरू नगर के आरबी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। बुधवार की रात उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
ज्ञातव्य है कि कोरोना के चलते न्यायधानी में कई मौते हुई थी। कोरोना के चलते इससे पहले 16 फरवरी को 18 वर्षीय युवती की मौत हुई थी। जिसके बाद मौतों का सिलसिला थम गया था। पर लोगो की लापरवाही के चलते एक बार फिर कोरोना ने भयावह रूप ले लिया। वर्तमान में कोरोना के 54 मरीज एक्टिव हैं और बीती रात एक बुजुर्ग महिला की मौत भी कोरोना से हो गई।