छत्तीसगढ़ के किसान के बेटे के प्यार में पड़ी विदेशी लड़की, भारत आकर हिन्दू रीति रिवाज से रचाई शादी...
रायपुर। कहते है प्यार में मजहब, भाषा और मुल्क रोड़ा नहीं बन सकते ... ठीक ऐसा ही कुछ कर दिखाया है छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के रहने वाले भावेश गायकवाड़ ने...भावेश ने छत्तीसगढ़ से 4,328 किलोमीटर दूर फिलीपींस की रहने वाली विदेशी युवती से हिन्दू रीति रिवाज के साथ राजनांदगांव में शादी की। इस शादी से लड़की और लड़के दोनों के परिवार काफी खुश भी है।
दरअसल, भावेश राजनांदगांव के रहने वाले है और उनके पिता एक किसान है। भावेश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजनांदगांव से ही की। जिसके बाद मर्चेंट नेवी की तैयारी करने के लिए मुंबई चले गए। जहां उन्होंने 9 माह की ट्रेनिंग की बाद में उन्हें तुर्की में मर्चेंट नेवी की ट्रेनिंग दी गई जिसके बाद उन्हें कतर में कैप्टन की जॉब मिल गई।
यहां पर उनकी मुलाकात फिलीपींस की रहने वाली जेझल से हुई। धीरे धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर एक दूसरे से प्यार हो गया। पांच सालों तक दोनों एक दूसरे से मिलते रहे। इस दौरान दोनों ने शादी करने का फैसला किया। शादी से पहले भावेश जेझल के घर फिलीपींस भी गए और यहां एक महीने साथ भी रहे। यहां से आने के बाद अपने इस रिश्ते के बारे में परिजनों को बताया और परिजनों के कहने पर दोनों ने 14 जनवरी को धूमधाम से राजनांदगांव में शादी की। इस समारोह में विदेशी दुल्हान को देखने के लिए बड़ी संख्या में मेहमान भी पहुंचे थे।
हिन्दू रीति रिवाजों के साथ पूरी धूमधाम से ये शादी हुई। वैवाहिक समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन और परिजनों ने हिन्दी गीतों पर जमकर नृत्य किया। इसके बाद फेरे व अन्य रस्में निभाई गई। युवती जेझल ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि उनकी शादी भारतीय युवक के साथ हिन्दू-रीति रिवाज के साथ हो। उन्हें छत्तीसगढ़ आकार बहुत अच्छा लग रहा है...