Chhattisgarh EOW Raid: EOW छापे की इनसाइड स्टोरी: SSP से कल शाम ज़रूरी काम बता मांगा फ़ोर्स, ओल्ड एयरपोर्ट टर्मिनल से सुबह 4 बजे ऐसे रवाना हुई पार्टी…
Chhattisgarh EOW Raid: छत्तीसगढ़ की ईओडब्लू ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के पूर्व मुख्य सचिव, दो पूर्व आईएएस समेत 13 अधिकारियों और शराब ठेकेदारों के यहाँ छापा मारा।
Chhattisgarh EOW Raid: रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू ने आज अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढाँड, पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा, पूर्व आईएएस निरंजन दास, रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर के साथ ही आबकारी अधिकारियों समेत वेलकम, केडिया और भाटिया डिस्टिलरी के 14 ठिकानों पर छापा मारा। 150 अफ़सरों की भारी भरकम टीम इस छापे के लिए लगाई गई है।
किसी को भनक नहीं
चूकि बड़े लोगों का मामला था इसलिए ईओडब्लू ने ऐसी गोपनीयता बरती कि किसी को भनक नहीं लग पाई। बताते हैं, पिछले पंद्रह दिन से छापे की तैयारी चल रही थी। होमवर्क कम्पलीट करने के बाद कल दोपहर ईओडब्लू के शीर्ष अफ़सरों की बैठक हुई। रणनीति के तहत बैठक शनिवार छुट्टी के दिन हुई ताकि निचले स्टाफ़ को भी कोई गोपनीय मिशन की खबर न लगे। शीर्ष अफ़सरों ने छापे का ब्लूप्रिंट बनाने वाली टीम से पूरा प्लान समझा। फिर ओके किया गया।
एसएसपी से मांगा फ़ोर्स
ठीक शाम सात बजे EOW से एक डीएसपी रैंक का विशेष वाहक डीजी डीएम अवस्थी का पत्र लेकर एसएसपी के यहाँ पहुंचा। एसएसपी उसी समय दौरे से घर पहुँचे थे और चाय पी रहे थे। तीन लाइन के पत्र में लिखा था, ज़रूरी काम के लिए फ़ोर्स मुहैया कराएँ। एसपी ने तुरंत आरआई को निर्देश दिया
ओल्ड एयरपोर्ट टर्मिनल पर जुटी टीम
छापे के लिए राज्य भर से अफ़सरों को EOW ने कल रायपुर बुला लिया था। उन्हें होटलों और ट्रांजिट हॉस्टल की बजाय आउटर के विश्राम गृहों में रुकवाया गया। उन्हें सुबह तक यह नहीं पता था कि किसके यहाँ छापा मारना है। उन्हें एक लाइन का संदेश भेजा गया कल आधी रात के बाद…सुबह चार बजे एयरपोर्ट के ओल्ड टर्मिनल पहुँचे। सभी सुबह चार बजे टर्मिनल पर जमा हो गये थे। फिर उन्हें पॉइंट दिया गया। 13 लोगो के 14 ठिकानों पर ठीक पौने छह बजे EOW की टीम धमक गई। कुछ अफ़सर आँख मलते हुए दरवाज़ा खोला तो देखा पुलिस का अमला खड़ा है।
ईड़ी की रिपोर्ट पर एक्शन
शराब घोटाले में ईड़ी के प्रतिवेदन पर EOW ने अपराध दर्ज किया था। इसके बाद विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा की कोर्ट से EOW ने सर्च वारंट लिया और तड़के 14 ठिकानों पर धमक गई।
होलोग्राम कंपनी के यहाँ धावा
अफसरो और शराब ठेकेदारों के अलावा शराब की बोतलों पर होलोग्राम का खेल करने वाली नोएडा की प्रिज्म होलोग्राम कंपनी के नोयडा स्थित परिसर में भी टीम ने आज सुबह दानिश दी। इसके लिए एक डीएसपी के नेतृत्व में EOW की पार्टी दो दिन पहले दिल्ली रवाना हो गई थी।
इसके अलावा छत्तीसगढ़ के तीनों बड़े डिस्टिलरी केडिया, वेलकम और भाटिया ग्रुप के ठिकानों पर भी EOW की टीम पहुँची है। अरुण पति चुकी जेल से छुड़ाने के बाद ग़ायब हैं। सो EOW की टीम उनके घर के बाहर बैठी है। EOW के अफ़सरों ने बताया कि जिनके यहाँ छापा पड़ा है, उनमें पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढाँड, पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा, पूर्व आईएएस निरंजन दास, सरकारी शराब कंपनी के पूर्व एमडी अरुण पति त्रिपाठी, आबकारी अधिकारी सौरभ बख्शी, अशोक सिंह, अरविंद सिंह, सिद्धार्थ सिंघानिया शामिल हैं।