Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Cabinet Reshuffle 2024: विष्णुदेव मंत्रिमंडल का एक नाम तय, दूसरे पर सस्पेंस! नए मंत्रियों के नामों का लिफाफा लेकर लौटे सीएम, मीडिया से बोले...

Chhattisgarh Cabinet Reshuffle 2024: छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह दिल्ली से रायपुर लौट आए। दिल्ली में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा से मुलाकात की। एनपीजी न्यूज को विश्वस्त सूत्रों से पता चला है ओबीसी वर्ग से एक नाम तय हो गया है। दूसरे नामों पर अभी सस्पेंस है।

Chhattisgarh Cabinet Reshuffle 2024: विष्णुदेव मंत्रिमंडल का एक नाम तय, दूसरे पर सस्पेंस! नए मंत्रियों के नामों का लिफाफा लेकर लौटे सीएम, मीडिया से बोले...
X
By Sanjeet Kumar

Chhattisgarh Cabinet Reshuffle: रायपुर। दो दिन के दिल्ली दौरे के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह रायपुर लौट आए। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कैबिनेट विस्तार पर कुछ खास नहीं कहा, मगर उनके दिल्ली से लौटते ही मंत्रिमंडल में नए नामों को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है। सोशल मीडिया में 50 प्रतिशत कमेंट या खबरें आजकल विष्णुदेव कैबिनेट के नए सदस्यों को लेकर पोस्ट हो रही हैं।

एक नाम तय? दूसरे पर सस्पेंस

विष्णुदेव कैबिनेट में इस वक्त मंत्रियों के दो पद खाली हैं। इनमें से एक के लिए दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव का नाम सबसे उपर बताया जा रहा है। गजेंद्र छत्तीसगढ़ आरएसएस के पुराने प्रमुख बिसरा राम यादव के बेटे हैं। छत्तीसगढ़ में यादवों के वोट बैक और विधायकों की संख्या को देखते बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व ने तय किया है कि यादव समाज से एक मंत्री बनाया जाना चाहिए। बता दें, छत्तीसगढ़ की राजनीति में यादवों का प्रभाव शुरू से रहा है। राज्य बनने से पहले बिलासपुर के बीआर यादव 16 साल तक अर्जुन सिंह और दिग्विजय सिंह मंत्रिमंडल में रहे। एक समय बीआर यादव दिग्विजय सिंह के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे। राज्य बनने के बाद अजीत जोगी सरकार के दौरान रामानुजलाल यादव को काफी महत्व दिया गया। जोगी ने उन्हें माईनिंग कारपोरेशन का अध्यक्ष बनाया था। इसके बाद रमन सरकार में दुर्ग के ही हेमचंद यादव मंत्री रहे। सो, मंत्री बनने के लिए दुर्ग के गजेंद्र यादव का एक नाम पक्का माना जा रहा है। दूसरी कुर्सी के लिए जिन नामों की चर्चा है उनमें अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत और लता उसेंडी शामिल हैं।

कट सकता है पुरानों का पत्ता

हालांकि, दो पदों में से एक पर किसी पूर्व मंत्री को मौका दिया जा सकता है...मीडिया में इसकी अटकलबाजी जोरों से चल रही है। मगर जानकारों का कहना है कि अभी कुछ भी फायनल नहीं हुआ है। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता की मानें तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि दोनों मंत्री नए विधायकों में से बनाया जाए। अगर दोनों नहीं, तो एक मंत्री निश्चित तौर पर नया होगा।

दिल्‍ली प्रवास को लेकर दी जानकारी

इस बीच दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्‍य राष्‍ट्रीय नेताओं से मिलकर लौटे सीएम साय ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में अपने दिल्‍ली प्रवास के संबंध में जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई है। पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दिए हैं। उन्‍होंने बताया कि मोदी से मुलाकात के दौरान उन्‍हें छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी को पूरा करने का जो प्रयास हो रह है, उसके बारे में सभी जानकारी देकर आया हूं। 'नियद नेल्ला नार' यानी आपका अच्छा गांव और नक्सली सफलताओं को लेकर पीएम मोदी को अवगत करवा कर आया हूं। अमृतकाल और छत्तीसगढ़ विजन 2047, ‘विजन डॉक्यूमेंट’ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पिछले 6 महीने में नक्सल विरोधी अभियानों में की गयी कार्रवाई की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी।


Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story