Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ बंपर सरकारी भर्ती: कोर्ट, स्वास्थ्य, ट्राइबल विभाग सहित कलेक्टर कार्यालयों में निकली कई भर्तियां, बेरोजगार करें आवेदन

छत्तीसगढ़ बंपर सरकारी भर्ती: कोर्ट, स्वास्थ्य, ट्राइबल विभाग सहित कलेक्टर कार्यालयों में निकली कई भर्तियां, बेरोजगार करें आवेदन
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। राज्य शासन के पीएससी, हाईकोर्ट, जिला कोर्ट, आयुर्वेद, ट्राइबल और राजस्व विभाग की भर्ती विज्ञापन जारी हुई है। इनमें कार्यालय कलेक्टर राजनंदगांव के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेंड्री राजनांदगांव में अतिथि शिक्षक की भर्ती हेतु योग्य अभ्यर्थियों और सेवानिवृत्त शिक्षकों से 8 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विज्ञापन का विस्तृत विवरण जिले के वेबसाइट राजनांदगांव डॉट एनआईसी डॉट इन पर अवलोकन किया जा सकता है। जिला आयुर्वेद अधिकारी जिला बेमेतरा द्वारा 20 रिक्त पद हेतु 9 जून 2023 तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी बेमेतरा डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायपुर द्वारा दंत शल्य चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, तकनीशियन की संविदा भर्ती हेतु 7 जून तक 2023 आवेदन आमंत्रित किया गया है। विस्तृत जानकारी वेबसाइट रायपुर डॉट जीओवी डॉट इन में उपलब्ध है। हाई कोर्ट बिलासपुर छत्तीसगढ़ के स्टेनोग्राफर पद के लिए 20 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी हाईकोर्ट डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। जिला आयुर्वेद अधिकारी बैकुंठपुर जिला कोरिया द्वारा कोरिया और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के मूल निवासियों से चतुर्थ श्रेणी के पद हेतु 15 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी वेबसाइट कोरिया डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है।

जिला आयुर्वेद अधिकारी महासमुंद द्वारा चतुर्थ श्रेणी पद हेतु 20 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी महासमुंद डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा पुरातत्व अधिकारी, पुरालेखवक्ता, मुद्रा शास्त्री, पुरातत्ववेत्ता, संग्रहअध्यक्ष पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून 2023 है। विस्तृत जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पीएससी डॉट सीजी डॉट जीओवी इन पर उपलब्ध है।

जिला आयुर्वेद अधिकारी जिला कबीरधाम द्वारा चतुर्थ श्रेणी पद के लिए 20 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है आवेदन की विस्तृत जानकारी कवर्धा डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। कलेक्टर जिला बिलासपुर द्वारा विभिन्न पदों के लिए 15 जून 2023 तक आमंत्रित किया गया है। इसी प्रकार जिला आयुर्वेद अधिकारी बिलासपुर द्वारा चतुर्थ श्रेणी पद के लिए 28 जून 2023 तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इन दोनो विज्ञापनो की विस्तृत जानकारी बिलासपुर डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा चतुर्थ श्रेणी पद के लिए 20 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी वेबसाइट हाईकोर्ट डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है।

कार्यालय कलेक्टर जिला जांजगीर चांपा द्वारा सहायक ग्रेड 3 स्टेनो टाइपिस्ट वाहन चालक दफ्तरी चौकीदार प्रोसेस सर्वर आदि पद के लिए स्पीड पोस्ट के माध्यम से 9 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसी प्रकार जिला आयुर्वेद अधिकारी जांजगीर चांपा द्वारा चतुर्थ श्रेणी पद के लिए 20 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इन दोनो विज्ञापनो की विस्तृत जानकारी जांजगीर चांपा डॉट एनआईसी डॉट इन पर उपलब्ध है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरिया बैकुंठपुर द्वारा सहायक प्रोग्रामर स्टेनोग्राफर हिंदी एवं अंग्रेजी सहायक ग्रेड 3 एवं चतुर्थ श्रेणी पद के लिए 30 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है विस्तृत जानकारी वेबसाइट डिस्ट्रिक्टस ईकोर्टस डॉट जीओवी डॉट इन/कोरिया (districts.ecourts.gov.in/korea) पर उपलब्ध है। कार्यालय कलेक्टर रायपुर महिला बाल विकास शाखा द्वारा नवा बिहान अंतर्गत संरक्षण अधिकारी पद के संविदा भर्ती के लिए 16 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। विस्तृत जानकारी वेबसाइट रायपुर डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है।

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला जांजगीर चांपा द्वारा संविदा भर्ती अंतर्गत सहायक ग्रेड 3 एवं भृत्य हेतु 6 जून 2023 तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी जांजगीर चांपा डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। कार्यालय कलेक्टर बलौदा बाजार भाटापारा द्वारा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों हेतु स्पीड पोस्ट के माध्यम से 21 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी वेबसाइट बलोदाबाजार डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है।

कार्यालय कलेक्टर जिला गरियाबंद राजस्व विभाग भू अभिलेख शाखा द्वारा सहायक ग्रेड 3 स्टेनो टाइपिस्ट वाहन चालक एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों हेतु और कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास विभाग द्वारा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन 15 जून 2023 तक आमंत्रित किया गया है विज्ञापन की विस्तृत जानकारी गरियाबंद डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन के लिए जिला गरियाबंद डॉट जीओवी डॉट इन मेनू नोटिस के सब मेनू भर्ती रिक्रूटमेंट में लिंक उपलब्ध रहेगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला कबीरधाम कवर्धा द्वारा स्टेनोग्राफर हिंदी, सहायक ग्रेड 3 एवं भृत्य पद के लिए 30 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। विस्तृत जानकारी वेबसाइट डिस्ट्रिक्टस ईकोर्टस डॉट जीओवी डॉट इन/कबीरधाम कवर्धा (districts.ecourts.gov.in/kabirdham kawardha) पर उपलब्ध है।

कार्यालय कलेक्टर जिला बालोद द्वारा सागर 3 स्टेनो टाइपिस्ट वाहन चालक एवं चतुर्थ पद के लिए 12 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। भर्ती की जानकारी एवं आवेदन लिंक बालोद डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। कार्यालय प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय बिलासपुर द्वारा चतुर्थ श्रेणी पद के लिए आवेदन 30 जून 2023 तक आमंत्रित किया गया है। विस्तृत जानकारी वेबसाइट डिस्ट्रिक्टस ईकोर्टस डॉट जीओवी डॉट इन/बिलासपुर (districts.ecourts.gov.in/bilaspur पर उपलब्ध है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जून 2023 तक आमंत्रित किया गया है। विस्तृत जानकारी वेबसाइट पीएससी डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है।

कार्यालय कलेक्टर दुर्ग के सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर और वाहन चालक पद के लिए 8 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। विस्तृत जानकारी वेबसाइट दुर्ग डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि आम तौर पर रिक्त पदों के लिए जिले के कलेक्टर कार्यालय राजस्व विभाग के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती, आयुर्वेद अधिकारी और सहायक आयुक्त कार्यालय के नियमित पद की भर्ती जारी हुई है। इसी प्रकार जिला निर्वाचन कार्यालय अंतर्गत संविदा की भर्ती जारी किया गया है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story