Chhattisgarh Assembly Election: CG चुनाव में जीपीएस वाले वाहन: ईवीएम और मतदान कर्मियों की सुरक्षा, जिला और प्रदेश ही नहीं दिल्ली से भी रहेगी नजर
Chhattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में पहले चरण में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान होना है। इस वजह से आयोग विशेष तैयारी कर रहा है।
Chhattisgarh Assembly Election: रायपुर। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा। इनमें अधिकांश नक्लस प्रभावित क्षेत्रों की सीटें हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुराने अनुभवों को देखते हुए आयोग ने इस बार खास रणनीति तैयार की है।
आयोग की इस रणनीति में मतदान दलों की सुरक्षा के साथ ही अंदरुनी क्षेत्रों में मतदान दलों की पहुंच और मतदान को सुनिश्चित करना शामिल है। मतदान के लिए आयोग ने करीब साढ़े चार हजार बस, ढाई हजार जीप- कार और 50 कंटेनर टाईप व्हीकल की व्यवस्था की है। इसका उपयोग विधानसभा क्षेत्रों में काननू-व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण मतदान कराने के साथ ही मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने में उपयोग किया जाएगा।
8 हजार वाहनों में जीपीएस
आयोग के अफसरों के अनुसार इस बार चुनाव ड्यूटी में उपयोग किए जाने वाले करीब 8 हजार वाहनों में जीपीएस लगाया जाएगा। वाहनों में लगे जीपीएस का सिंगलन के जरिये वाहनों पर जिला और राज्य स्तर पर बनाए गए चुनाव कंट्रोल रुम के साथ ही सीईओ और सीईसी कार्यालय तक से नजर रखी जा सकेगी। वाहनों में जीपीएस लगाए जाने के पीछे उद्देश्य मतदान दलों की सुरक्षित आवाजाही है। साथ ही इसके जरिये यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि मतदान दलों को जिन केंद्रों के लिए रवाना किया गया था वहां पहुंच गए हैं।
बता दें कि बस्तर में कई मतदान दलों के नक्सलियों के डर से अंदरुनी क्षेत्रों में नहीं जाने या तय स्थान के बदले कहीं और मतदान कराने के आरोप लगाते रहे हैं। अफसरों के अनुसार जिन वाहनों में जीपीएस लगाया जाएगा उनमें ऐसा सिस्टम होगा कि कोई गाड़ी अगर आधा घंटा रुक गया तो कंट्रोल रुम व्हीप की आवाज आने लगेगी।