Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Assembly Election 2023: कल से छत्तीसगढ़ के सारे ADM, SDM और तहसीलदार चार दिन रहेंगे रायपुर में, देश के 16 मास्टर ट्रेनर उन्हें करेंगे इलेक्शन के लिए ट्रेंड

Chhattisgarh Assembly Election 2023: भारत निर्वाचन आयोग ने नेशनल लेवल के 16 मास्टर ट्रेनर की ड्यूटी लगाई है। इनमें छत्तीसगढ़ से पांच मास्टर ट्रेनर होंगे। प्रदेश के सारे एडीएम, एसडीएम और तहसीलदारों के रायपुर में रहने की वजह से इस हफ्ते जिलों में राजस्व कार्य प्रभावित रहेगा।

Chhattisgarh Assembly Election 2023: कल से छत्तीसगढ़ के सारे ADM, SDM और तहसीलदार चार दिन रहेंगे रायपुर में, देश के 16 मास्टर ट्रेनर उन्हें करेंगे इलेक्शन के लिए ट्रेंड
X
By Sandeep Kumar Kadukar

Chhattisgarh Assembly Election 2023: रायपुर। कल से विधानसभा चुनाव 2023 के लिए महत्वपूर्ण ट्रेनिंग शुरू होने जा रही है। इसमें प्रदेश के रिटर्निंग आफिसर और असिस्टेंट रिटर्निंग अफसर हिस्सा लेंगे। सूबे में 90 आरओ और 180 एआरओ हैं। बता दें, आरओ और एआरओ एडीएम, एसडीएम और तहसीलदारों को बनाया जाता है। लिहाजा, प्रदेश के सभी एडीएम, एसडीएम और तहसीलदार कल से चार दिन रायपुर में रहेंगे। रायपुर के प्रशासन अकादमी निमोरा में कल 18 जुलाई से लेकर 21 जुलाई तक उनकी ट्रेनिंग होगी। वीडियो-Chhattisgarh में नहाने के दौरान तीन बहने Arpa Nadi में डूबी | घटना के बाद ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने नेशनल लेवल के 16 मास्टर ट्रेनर की ड्यूटी लगाई है। इनमें छत्तीसगढ़ से पांच मास्टर ट्रेनर होंगे। प्रदेश के सारे एडीएम, एसडीएम और तहसीलदारों के रायपुर में रहने की वजह से इस हफ्ते जिलों में राजस्व कार्य प्रभावित रहेगा। क्योंकि, मंगलवार से प्रशिक्षण प्रारंभ होगा और शुक्रवार तक चलेगा। उसके बाद शनिवार और रविवार अवकाश रहेगा।

मास्टर ट्रेनर में छत्तीसगढ़ के पांच अफसरों को शामिल किया गय है, उनमें पुलक भट्टाचार्य, प्रणव सिंह, केआरआर सिंह, सुनील शर्मा और यूएस अग्रवाल शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने आठ राज्यों के चीफ सिकरेट्री को इसके लिए पत्र लिख 16 अफसरों को चार दिन के लिए डिप्यूट करने कहा है। देखिए नेशनल लेवल के मास्टर ट्रेनर्स की लिस्ट...


Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story