Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Assembly Election 2023 CG की क्लोज फाइट वाली सीटें : 90 में 16 सीटों पर हार-जीत का अंतर 5000 से कम, तीन मंत्री इसी में हारे, रंजना की सबसे छोटी जीत

Chhattisgarh Assembly Election 2023 CG की क्लोज फाइट वाली सीटें : 90 में 16 सीटों पर हार-जीत का अंतर 5000 से कम, तीन मंत्री इसी में हारे, रंजना की सबसे छोटी जीत
X
By NPG News

Chhattisgarh Assembly Election 2023

मनोज व्यास @npg.न्यूज़

रायपुर. छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल अब धीरे-धीरे शुरू होने लगा है. अब तक राजनीतिक दलों में धरना-प्रदर्शन और जुबानी जंग शुक्रवार को हाथापाई और पत्थरबाजी तक पहुंच गई. जाहिर है कि आने वाले दिनों में माहौल गरमाएगा. नेताओं के बयान में पैनापन बढ़ेगा. व्यक्तिगत टिप्पणियां भी देखने को मिलेंगी. भानुप्रतापपुर उपचुनाव में आपने देखा ही है कि किस तरह एक किस्से में चूहे का जिक्र कुत्ते-बिल्ली तक पहुंच गया और राजनीतिक रंग ले लिया.

खैर, हम ये सब क्यों बात कर रहे हैं. इसलिए कि चुनावी माहौल गरमाने से पहले थोड़ा फॉलोअप करते चलें और पुराने हार-जीत को एक बार रिवाइज कर लें. 2018 के चुनाव परिणाम के आधार पर हमने क्लोज फाइट वाली सीटें छांटी, जहां हार-जीत का अंतर 5000 से कम है. इन्हीं सीटों पर चर्चा इसलिए शुरू कर रहे हैं, क्योंकि जब चुनाव में टिकट वितरण की बारी आएगी तो क्लोज फाइट और सबसे बड़ी हार-जीत पर बात होगी. गुण-दोष और वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर टिकट तय किया जाएगा तो आप भी जरा जेहन में बसे पुराने पन्ने उलट-पलट लें.

8 मंत्री नहीं बचा सके सीट पर तीन की हार कम वोटों से

छत्तीसगढ़ में 2018 का विधानसभा चुनाव राजनीतिक इतिहास में याद रखा जाएगा, क्योंकि यह ऐसा चुनाव था, जब बड़े-बड़े दिग्गजों को पहली बार चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने धूल चटा दिया था. भाजपा सरकार के आठ मंत्रियों की हार हुई थी. मंत्री ही नहीं, बल्कि विधानसभा स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल बुरी तरह हारे थे. जिन मंत्रियों की हार हुई थी, उनमें भैयालाल राजवाड़े, रामसेवक पैकरा, अमर अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पांडेय, राजेश मूणत, दयालदास बघेल, केदार कश्यप और महेश गागड़ा शामिल हैं. तत्कालीन महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू को भाजपा ने टिकट नहीं दिया था. आठ मंत्रियों में से तीन ऐसे हैं, जो बहुत कम अंतर से हारे. भैयालाल राजवाड़े 5339, प्रेमप्रकाश पांडेय 2849 और केदार कश्यप 2647 वोटों से हारे थे.

धमतरी से पहली बार चुनाव मैदान में उतरीं भाजपा की रंजना साहू की जीत सबसे छोटी थी. उन्होंने गुरुमुख सिंह होरा को 464 वोटों से हराया था. वहीं, खैरागढ़ राजपरिवार के देवव्रत सिंह महज 870 वोटों से ही जीत पाए थे. देवव्रत सिंह ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से चुनाव लड़ा था. देवव्रत के निधन के बाद अब इस सीट पर कांग्रेस की विधायक है.

जोगी कांग्रेस और बसपा ने कइयों का बिगाड़ा था गणित

छत्तीसगढ़ के भाग्य का फैसला दिल्ली में बैठने वाले लोग नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के लोगों के हाथ में होगा. राज्य के पहले सीएम और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी के इस डायलॉग ने लोगों पर असर किया. जोगी कांग्रेस और बसपा गठबंधन ने कई लोगों का गणित बिगाड़ा. जिन 16 सीटों का हम उल्लेख कर रहे हैं, वहां भी जोगी कांग्रेस और बसपा का दम देखने को मिला था. क्लोज फाइट वाली 16 सीटों में से 9 में कांग्रेस की जीत हुई थी. इनमें से तीन में भाजपा, तीन में जोगी कांग्रेस और एक सीट पर बसपा की जीत हुई थी.

जहां तक चुनौती की बात करें तो जो चार सीटें गठबंधन ने जीतीं, उसके अलावा तखतपुर विधायक रश्मि सिंह के सामने जनता कांग्रेस के संतोष कौशिक ने मुश्किलें खड़ी की. अकलतरा से भाजपा विधायक सौरभ सिंह के लिए जनता कांग्रेस की ऋचा जोगी मुश्किलों का सबब बनीं. चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव की जीत को बसपा की गीतांजलि पटेल ने 4418 वोटों में समेट दिया. 16 में से 9 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर थी तो 3 में भाजपा और जोगी कांग्रेस, 2 में कांग्रेस और जोगी कांग्रेस और दो सीटों पर कांग्रेस और बसपा के बीच भिड़ंत हुई.

देखें 16 सीटों का ब्योरा

मनेंद्रगढ़

डॉ. विनय जायवाल – 34803

श्यामबिहारी जायसवाल – 30792

अंतर – 4011

बैकुंठपुर

अंबिका सिंहदेव – 48885

भैयालाल राजवाड़े – 43546

अंतर – 5339

कुनकुरी

यूडी मिंज – 69896

भरत साय – 65603

अंतर – 4293

कोटा

डॉ. रेणु जोगी – 48800

काशीराम साहू – 45774

अंतर – 3026

तखतपुर

रश्मि आशीष सिंह – 52616

संतोष कौशिक – 49625

अंतर – 2991

अकलतरा

सौरभ सिंह – 60502

ऋचा जोगी – 58648

अंतर – 1854

जांजगीर चांपा

नारायण चंदेल – 54040

मोतीलाल देवांगन – 49852

अंतर – 4188

चंद्रपुर

रामकुमार यादव – 51717

गीतांजलि पटेल – 47299

अंतर – 4418

पामगढ़

इंदु बंजारे – 50129

गोरेलाल बर्मन – 47068

अंतर – 3061

बलौदाबाजार

प्रमोद शर्मा – 65251

जनकराम वर्मा – 63122

अंतर – 2129

धमतरी

रंजन साहू – 63198

गुरुमुख सिंह होरा – 62734

अंतर – 464

भिलाईनगर

देवेंद्र यादव – 51044

प्रेमप्रकाश पांडेय – 48195

अंतर – 2849

खैरागढ़

देवव्रत सिंह – 61516

कोमल जंघेल – 60646

अंतर – 870

कोंडागांव

मोहन मरकाम – 61582

लता उसेंडी – 59786

अंतर – 1796

नारायणपुर

चंदन कश्यप – 58652

केदार कश्यप – 56005

अंतर - 2647

दंतेवाड़ा

भीमा मंडावी – 37990

देवती कर्मा – 35818

अंतर - 2172

Next Story