chhattisgarh political news: Video भाजपा सरकार गलती से भी नहीं : सीएम ने कहा – राम राज्य की दिशा में आगे बढ़ रही छत्तीसगढ़ सरकार, कार्यकर्ता ही भाजपा को नहीं जीतने देंगे
chhattisgarh political news: रायपुर. छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा गलती से भी नहीं आएगी. भाजपा के कार्यकर्ता ही भाजपा को नहीं जीतने देंगे. सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया में यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता भी जानते हैं कि भाजपा की गलती से भी सरकार बन गई तो प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी नहीं होगी. उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत 9000 रुपए प्रति एकड़ राशि नहीं मिलेगी. गोधन न्याय योजना बंद हो जाएगी. यह सब वे जान रहे हैं, इसलिए भाजपा के कार्यकर्ता ही गलती से भी भाजपा को नहीं जीतने देंगे. यहां देखिए वीडियो...
भेंट मुलाकात के लिए रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार राम राज्य की दिशा में आगे बढ़ रही है. देश के गृहमंत्री अमित शाह टीवी इंटरव्यू में कह रहे थे कि देश अंबेडकर जी के संविधान के अनुसार चल रहा है. जितने लोग हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं, उन्हें अमित शाह जी का घेराव कर देना चाहिए. हिंदू राष्ट्र कोई छत्तीसगढ़ से तो लागू नहीं होगा. या किसी और राज्य से लागू नहीं होगा. यह तो पूरे देश में लागू होगा. गृहमंत्री जी ने जो बयान दिया है, उसके बारे में तो एक शब्द नहीं बोलेंगे. शंकराचार्य जी ने जो बात कही है, बिल्कुल सही बात कही है. राम राज्य की बात महात्मा गांधी जी ने कही थी. बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि राम राज्य आना चाहिए. अच्छा काम हो जाता है तो राम राज्य उतर आया. एक आदर्श स्थिति है राम राज्य की और छत्तीसगढ़ सरकार उस दिशा में आगे बढ़ रही है. सीएम ने बताया कि 13 अप्रैल को प्रियंका गांधी ने समय दिया है. जैसे सरगांव में भरोसा सम्मेलन किए थे, उसी तरह जगदलपुर में किया जाएगा. इसमें प्रियंका जी हिस्सा लेंगी.